- सीबीएसई ने अपने स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत, नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, डिजीलॉकर से मिले सॉफ्टकॉपी

- हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन के समय पड़ती है माइग्रेशन की जरूरत, एग्जाम कंट्रोलर ने जारी किया सर्कुलर

KANPUR: अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी अवेलेबल होगा। हायर एजुकेशन के लिए या किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन के वक्त माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। इसमें लगने वाले समय की वजह से स्टूडेंट्स परेशान होते थे। अब स्टूडेंट्स को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी डिजीलॉकर से मिल सकेगी। बोर्ड की ओर से एग्जाम कंट्रोलर डॉ। संयम भारद्वाज ने इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया है।

लगता था लंबा समय

12वीं का एग्जाम पास करने के बाद छात्र जब हायर एजुकेशन में एडमिशन लेते हैं या फिर 10वीं पास करने बाद अपना स्कूल बदलते हैं तो उन्हें माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। इसके लिए छात्रों को बोर्ड में आवेदन करना होता था। कई दिनों बाद उन्हें सर्टिफिकेट मिल पाता था।

फोन में इंस्टाल करना होगा

अब जैसे ही स्टूडेंट 10वीं या 12वीं एग्जाम पास करेंगे तो डिजीलॉकर पर माइग्रेशन की सॉफ्टकॉपी हासिल कर सकेंगे। जबकि हार्ड कॉपी के लिए उन्हें बोर्ड में आवेदन करना होगा। डिजीलॉकर एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है। जिसे हर स्टूडेंट अपने फोन में इंस्टाल कर सकता है। इस सॉफ्टवेयर में स्टूडेंट्स अपने अहम दस्तावेज सुरक्षित रख सकते हैं।

सभी प्रिंसिपल अपने स्टूडेंट्स को यह जानकारी जरूर दें, कि सभी सभी स्टूडेंट माइग्रेशन की सॉफ्टकॉपी डिजीलॉकर से ले सकते हैं।

बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive