रिजल्ट में गड़बड़ी होने की वजह से मंडे को बड़ी संख्या में छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में हंगामा किया. सुरक्षाकर्मियों ने बैरीकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. आक्रोशित छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एक अधिकारी ने आकर छात्राओं के अप्लीकेशन लेकर उन्हें वापस कर दिया.


कानपुर (ब्यूरो) एएनडी कॉलेज, वीएसएसडी, डीजी पीजी कॉलेज और एसएन सेन कॉलेज की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी गेट पर हंगामा किया। एएनडी कालेज की छात्रा खुर्शीदा बानो ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से नियम है कि पूरे कोर्स के दौरान केवल एक बार पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा पास करनी होती है। पिछले वर्ष पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा में वह पास हो गई थी और रिजल्ट में भी पास आया। इसके बाद इसी विषय में फेल करके परिणाम में अनुतीर्ण लिख दिया गया है। एसएन सेन की एक छात्रा सृष्टि ने बताया कि पहली बार नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर परीक्षाएं हुई थीं। वह सभी विषयों में पास है, लेकिन उसे फेल कर दिया है, जबकि उसकी फ्रेंड के माक्र्स कम आने पर भी उसे पास किया गया है। यही नहीं, एक छात्रा आयुषि ने बताया कि वह भी सभी विषयों में पास है, लेकिन परीक्षा परिणाम रोका गया दर्शाया है।

प्रिंसिपल्स के साथ होगी बैठक
सहायक कुलसचिव ने बताया कि जितने भी स्टूडेंट्स रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत लेकर आए हैं, उनके अप्लीकेशन ले लिए गए हैं। नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा परिणाम जारी हुए हैं। कई स्टूडेंट्स को समझाने में भी गलती हो रही है। इस संबंध में जल्द ही कालेज प्रिंसिपल की बैठक बुलाई जाएगी। इसके साथ ही जिनके मार्कशीट में त्रुटियां हैं उन्हें जल्द ठीक कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive