अब हल्के में नहीं ली जा सकेंगी गंभीर शिकायतें
- ऑफिसर्स के खिलाफ करप्शन, फाइनेंशियल लॉस जैसी शिकायतों की कमेटी करेगी जांच, पॉवर कॉर्पोरेशन की एमडी ने जारी किया आदेश
KANPUR: अब इम्प्लाइज के खिलाफ करप्शन, फाइनेंशियल लॉस, इलेक्ट्रिसिटी थेफ्ट जैसी गंभीर शिकायतों को केस्को ऑफिसर हल्के में नहीं ले सकेंगे। चाहे शिकायत एक्सईएन, एसई या चीफ इंजीनियर से जुड़ी ही क्यों न हो। कमेटी बनाकर उनके खिलाफ जांच कराई जाएगी। यूपी पॉवर कार्पोरेशन के एमडी अपर्णा यू ने इसके लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश के अर्न्तगत एक्सईएन या एसई के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच कराने की जिम्मेदारी एमडी को सौंपी गई है। वह चीफ इंजीनियर की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी बनाकर बनाकर शिकायत की जांच कराएंगे। इसी तरह चीफ इंजीनियर के खिलाफ की गई शिकायतों की प्राथमिक जांच उ.प्र। पॉवर कार्पोरेशन मुख्यालय कराएगा।