फ्लैग: बोर्ड के वेबसाइट पर मा‌र्क्स अपलोड करने के आदेश से लग रहे कयास

- यूपी बोर्ड ने अब 11वीं और 12वीं क्लास के इंटरनल मा‌र्क्स मांगे

- बोर्ड सचिव ने लेटर भेजकर डीआईओएस से मांगी जानकारी

- 10वीं क्लास के मा‌र्क्स बोर्ड पहले ही मंगा चुका है

- 11वीं से 12वीं तक के मा‌र्क्स 28 मई तक अपलोड करने के हैं निर्देश

KANPUR: 11वीं और 12वीं क्लास के मा‌र्क्स की डिटेल यूपी बोर्ड ने मांगी है इससे 12वीं क्लास के एग्जाम होंगे या नहीं इस पर संशय है। दरअसल, यूपी बोर्ड ने 10वीं क्लास के स्टूडेंट की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कराई है। बोर्ड सचिव ने मंडे को प्रदेश के सभी डीआईओएस से 12वीं के स्टूडेंट्स के प्री-बोर्ड परीक्षा, इन्हीं छात्रों के 11वीं के हाफ ईयरली और ईयरली एग्जाम के मा‌र्क्स का डाटा मांगा है। यह लेटर जारी होने के बाद यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा होगी भी या नहीं इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

हकीकत जानने के लिए

मगर, बोर्ड के सीनियर ऑफिसर्स का इस मामले पर कहना है एग्जाम की हकीकत जानने के लिए बोर्ड सूचनाएं एकत्रित कर रहा है। दरअसल बोर्ड ने कुछ दिनों पहले 10वीं क्लास के स्टूडेंट की पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद, बोर्ड की ओर से इन स्टूडेंट को प्रोन्नत करने की बात सामने आई।

28 मई तक देनी है जानकारी

अब, जब 12वीं के अंकों का पूरा ब्योरा बोर्ड ने मांग लिया है तो इससे कयासों का बाजार बेहद गर्म हो गया है। 28 मई तक सिटी के सभी प्रिंसिपल को बोर्ड की वेबसाइट पर मा‌र्क्स अपलोड करने है।

अपलोड किए मा‌र्क्स

जिले के 600 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों की ओर से छात्रों के नौवीं व 10वीं क्लास के मा‌र्क्स को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके लिए सोमवार तक का समय भी दिया गया था।

बोर्ड सचिव का पत्र मिल गया है, जिसमें 12वीं के प्री-बोर्ड और इन्हीं छात्रों के 11वीं के छमाही व वार्षिक परीक्षाओं के अंकों को वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 28 मई तक का समय दिया गया है।

- सतीश तिवारी, डीआईओएस

बोर्ड ने 12वीं के अंकों की जो जानकारी मांगी है, वह केवल सूचनार्थ है। एग्जाम को लेकर जो बात डिप्टी सीएम सर कह रहे हैं, वही सही है।

- दिव्यकांत शुक्ल, सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive