रोडवेज की एसी बसों में अब सीट की टेंशन खत्म
कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज आरएम के मुताबिक झकरकटी बस अड्डे, रावतपुर व चुन्नीगंज बस स्टेशन के एक-एक कम्प्यूटर को रोडवेज के ऑनलाइन सिस्टम से कनेक्ट कर दिया गया है। जिससे बसों की लाइव लोकेशन भी बस स्टेशन पर बैठे बुकिंग क्लर्क को आसानी से मिल जाएगी। बस के स्टेशन पर आते ही ऑनलाइन व बस सिस्टम को शो होने लगेगी। जिसके बाद ही टिकट बुकिंग क्लर्क पैसेंजर्स को करंट टिकट जारी करेगा।
पांच विंडो टिकट काउंटर
रोडवेज डिपार्टमेंट के कानपुर रीजन के आरएम लव कुमार ने बताया कि झकरकटी बस अड्डा समेत पांच स्टेशनों पर करंट काउंटर टिकट सर्विस को शुरूकिया गया है। उन्होंने बताया कि थर्सडे से यह काउंटर टिकट की सर्विस झकरकटी बस अड्डे, रावतपुर, चुन्नीगंज बस स्टेशन, उन्नाव व फतेहपुर बस स्टेशन पर शुरू की गई है। रोडवेज पैसेंजर्स थर्सडे से ही इस नई सुविधा का लाभ उठाने लगे थे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सुविधाओं में जल्द ही कुछ नए बदलाव किए जाने हैंं। जिससे रोडवेज पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
पैसेंजर्स को राहत
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक झकरकटी बस अड्डे में डेली 100 से अधिक एसी बसों का आवागमन है। इन बसों में डेली हजारों पैसेंजर्स सफर करते हैं। एसी बस में जर्नी करने वाले 1 लाख से अधिक कानपुराइट्स को नई सुविधा से काफी राहत मिलेगी। बस अड््डे में बस आने के बाद उसके अंदर कंडक्टर से टिकट खरीदने की बजाए व स्टेशन पर ही काउंटर से करंट टिकट खरीद सकेगा। जिससे काफी राहत मिलेगी।
- बस में आसानी से सीट मिल सकेगी
- बस आने के पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे
- बस में टिकट लेने के दौरान फुटकर पैसों का झंझट खत्म
- पैसेंजर्स काउंटर में प्लास्टिक मनी का भी यूज कर सकेंगे 128 से अधिक एसी बसों का आवागमन डेली
30 एसी बस विकास नगर डिपो में
6 से 7 हजार पैसेंजर्स डेली एसी बसों में जर्नी करते
3 काउंटर टिकट सिटी के अंदर खोले गए हैं
5 काउंटर टिकट कानपुर रीजन में खोले गए हैं
1 लाख से अधिक कानपुराइट्स को मिलेगी राहत एसी बसों में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए झकरकटी बस अड्डे, रावतपुर व चुन्नीगंज बस स्टेशन पर करंट टिकट काउंटर ओपन किए गए हैं। इस सुविधा से रोडवेज पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
लव कुमार, आरएम, रोडवेज कानपुर रीजन