अब ई स्ट्रेचर से ट्रांसपोर्ट होंगे पेशेंट्स
kanpur@inext.co.in : 300 एकड़ में फैले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और उसके अस्पतालों में पेशेंट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना अब आसान होगा। एलएलआर हॉस्पिटल में अब पेशेंट्स और उनके तीमारदारों को ई स्ट्रेचर की सुविधा मिलेगी। ई स्ट्रेचर को ई रिक्शा को ही कंवर्ट करके तैयार किया गया है। फ्राईडे को पहली ई स्ट्रेचर अस्पताल को सौंपी गई।
इमरजेंसी में तैनाती प्रिंसिपल डॉ। संजय काला ने जानकारी दी कि इसे इमरजेंसी में तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही इसे चलाने के लिए अलग स्टाफ की तैनाती भी होगी। इमरजेंसी में भर्ती होने वाले पेशेंट्स को जांच कराने के लिए और वार्ड में शिफ्ट करने के लिए इसका प्रयोग होगा। इसके अलावा अगर इमरजेंसी से किसी पेशेंट को कार्डियोलॉजी या फिर मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल शिफ्ट करना हो तो वहां भी पेशेंट को इस ई स्ट्रेचर के जरिए आसानी से ले जाया जाएगा।डॉक्टर्स ने कराया तैयार
डॉ। काला ने जानकारी दी कि उन्हें दान में ई रिक्शा मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए मिले थे, लेकिन मरीजों की सहूलियत को देखते हुए सीनियर डॉक्टर्स ने इसे ई स्ट्रेचर में कंवर्ट करने का फैसला किया। और उसके लिए आर्थिक सहयोग भी दिया। उन्होंने बताया कि यूपी के किसी मेडिकल कॉलेज में यह अपनी तरह की पहली सुविधा है। जिसमें मरीज को लिटाने और तीमारदार के बैठने की भी जगह है।