ओवरलोडिंग होगी खत्म, मिलेगी भरपूर बिजली
-- गुजैनी ई ब्लाक सबस्टेशन व साकेत नगर फीडर का लोकार्पण
KANPUR@Inext.co.in KANPUR: सैटर डे को गुजैनी ई ब्लाक सबस्टेशन का लोकार्पण किया। 5 करोड़ की लागत से बने इस सबस्टेशन की वजह दबौली सबस्टेशन के ओवरलोडिंग भी समस्या भी हल हो जाएगी। शायद इसी वजह से इस सबस्टेशन का कुछ हिस्सा पहले ही चालू कर दिया गया था। केस्को एमडी अजय कुमार माथुर ने बताया एक्साइज कालोनी, न्यू व ओल्ड गुजैनी फीडर बनाए गए। इनसे 4500 डोमेस्टिक, 300 कामार्शियल व 500 नए कनेक्शन जुड़ेंगे। कन्ट्रोल रूम, जेई रूम के अलावा कैश कलेक्शन काउंटर भी बनेगा। इसी तरह सैटरडे को पराग डेयरी सबस्टेशन के साकेत नगर फीडर का भी लोकार्पण किया। इससे निराला नगर फीडर की ओवरलोडिंग की समस्या हल होगी। । सबस्टेशन-- गुजैनी ई ब्लाक प्रोजेक्ट कास्ट-- 5 करोड़ कैपेसिटी-- 10 एमवीए फीडर-- एक्साइज, न्यू व ओल्ड गुजैनी कनेक्शन-- 5300