- आरटीओ में एक दर्जन से अधिक सर्विस हो चुकी हैं ऑनलाइन बुक स्लॉट डेट में ही जाना पड़ता

-घर बैठे ऑनलाइन फार्म फिल करने के साथ फीस भी कर सकते जमा, निर्धारित डेट में ही जाना पड़ेगा

KANPUR। व्हीकल का टैक्स जमा करना हो या फिर व्हीकल के फिटनेस हो, कोरोना काल में आरटीओ के चक्कर लगाने की आपको कोई जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन ही आरटीओ के एक दर्जन से अधिक सेवाओं का फायदा घर पर रह कर कर सकते हैं। हालांकि लर्निग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन बुक की गई स्लॉट डेट में ही सिर्फ आरटीओ जाना होगा। आरटीओ की सर्विसेज ऑनलाइन न होने से पहले तक पब्लिक को मैनुअल फार्म फिल करने के साथ काउंटर में फीस जमा करनी पड़ती थी। इसके बाद विभिन्न विंडों में काम कराना पड़ता था। इस चक्कर में कई बार लाइन लगानी पड़ती थी।

निर्धारित डेट पर ही जाना होगा

एआरटीओ सुधीर वर्मा ने बताया की लर्निग, परमानेंट डीएल के साथ व्हीकल फिटनेस हो या फिर कामर्शियल व्हीकल का टैक्स जमा करना हो, सभी सर्विस के लिए लोग अपने घर से ही स्मार्ट फोन व लैपटॉप के जरिए अप्लाई करने के साथ फीस जमा कर सकते हैं। यह प्रकिया पूरी करने के बाद उनको सिर्फ एक दिन निर्धारित डेट को ही आरटीओ आने की जरूरत पड़ती है। उसमें भी अप्लीकेंट को आरटीओ में कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। अप्लीकेंट का काम कहां और किस विंडो में होगा। इसकी जानकारी भी ऑनलाइन अप्लाई के दौरान बता दिया जाता है।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

आरटीओ प्रशासन संजय सिंह ने बताया की आरटीओ की लगभग सभी सर्विस ऑनलाइन हो चुकी है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अप्लीकेंट को परिवहन विभाग की वेबसाइट ओपन करनी होगी। जिसके बाद सारथी एप में जाकर न्यू लर्निग डीएल, परमानेंट डीएल, डुप्लीकेट डीएल व आरसी, डीएल रिन्यूवल, कामर्शियल टैक्स, जुर्माना, व्हीकल फिटनेस के ऑप्शन में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई के दौरान ही फीस जमा करने का ऑपशन भी आता है। जिससे आप ऑनलाइन ही फीस जमा कर सकते हैं। व्हीकल फिटनेस, परमानेंट डीएल समेत कुछ सर्विस में अप्लीकेंट को स्लॉट डेट बुक करनी होती है। उसी निर्धारित डेट में अप्लीकेंट को सिर्फ एक बार आरटीओ आना पड़ता है।

यह सर्विस ऑनलाइन

- पे टैक्स

- एनओसी

- आरसी पर्टीकुलर

- मोबाइल नंबर अपडेट

- रिन्यूवल एंड रजिस्ट्रेशन

- व्हीकल ट्रांसफर

- व्हीकल फिटनेस व रिन्यूवल

- अप्लाई फॉर लर्निग लाइसेंस

- अप्लाई फॉर ड्राइविंग लाइसेंस

- अप्लीकेशन स्टेटस

- चेक पेमेंट स्टेटस

- अप्लाई फॉर डुप्लीकेंट डीएल

- प्रिंट अप्लीकेंट फार्म

इस पर भी ध्यान दें

250 से अधिक डेली लर्निग डीएल बनते नार्मल दिनों में

250 के लगभग परमानेंट डीएल बनते नार्मल दिनों में

40 से 50 डीएल रिन्यूवल व डुप्लीकेट के डेली आते

50 से अधिक व्हीकल डेली फिटनेस व रीरजिस्ट्रेशन को आते

50 से अधिक लोग डेली व्हीकल ट्रांसफर के लिए आते

200 से अधिक लोग डेली कामर्शियल व्हीकल ट्रैक जमा करते

5 से 10 लोग डेली मोबाइल नंबर अपडेट हो आते

'' अप्लीकेंट एक दर्जन से अधिक ऑनलाइन सर्विसेस का पूरा लाभ उठा सकते हैं। वह आरटीओ तभी आए। जब उनकी निर्धारित डेट हो, आरटीओ आकर बेवजह भटकने की जरूरत नहीं है.''

संजय सिंह, आरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive