इंडस्ट्रियल एरियाज में भी अब सिक्योरिटी को लेकर नो टेंशन
कानपुर (ब्यूरो)। सेफ सिटी की तर्ज पर यूपीसीडा सेफ इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप कर रहा है। इससे जुड़े काम इंडस्ट्रियल एरियाज में शुरू भी हो गए हैं। फिलहाल गंगा बैराज रोड किनारे बसी ट्रांस गंगा सिटी सहित 70 इंडस्ट्रियल एरियाज में इसे लागू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत इंडस्ट्रियल एरियाज को सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस किया जा रहा है ताकि वहां लोग खुद को सेफ एंड सिक्योर महसूस कर सकें। इसके साथ ही ङ्क्षपक टायलेट, फायर स्टेशन, पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यों पर करीब 235 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।
सुरक्षित वातावरण
यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि सेफ इंडस्ट्रियल एरिया की योजना बनाई गई है। इसके लिए 235 करोड़ का बजट पास किया गया है। इससे न सिर्फ इंडस्ट्रियल एरिया में फीमेल व मेल इंडस्ट्रियलिस्ट और अन्य इम्प्लाइज की सुरक्षा का बेहतर प्रबंधन होगा। सुरक्षित माहौल में काम भी बेहतर हो सकेगा। यहां काम करने वाले और आने जाने वालों को सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की टेंशन नहीं रहेगी।
80 करोड़ से हाईमास्ट लाइट्स
इंडस्ट्रियल एरिया में 25 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। इस पर 55 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 480 हाई मास्ट लाइटं लगाने पर 80 करोड़ खर्च होने हैं। ङ्क्षपक टायलेट के निर्माण पर 14.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पार्कों का निर्माण 45 करोड़ से हो रहा है तो पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर 2.10 करोड़ रुपये और 14 करोड़ से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का टारगेट है। फीमेल्स के लिए डॉरमेट्री की सुविधा भी देने की योजना है। मियावाकी मेथड से ट्री प्लांटेशन और रुद्राक्ष की बगिया विकसित की जा रही है।
सोलर सिस्टम बेस्ड लाइट
अलीगढ़, अमेठी, प्रयागराज और अन्य शहरों में कार्य शुरू हो गए हैं। कानपुर और लखनऊ के बीच उन्नाव में बसाई जा रही ट्रांसगंगा सिटी, मुरादाबाद, सिकंदराबाद प्रोजेक्ट में लाइटें जगमगाने लगी हैं। पुरानी हाई मास्ट लाइटों की जगह सोलर सिस्टम बेस हाई मास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस रहेंगे, जिससे किसी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर अलर्ट मिल जाएगा। कई जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम बनाए जा रहे हैं। यहां से कर्मचारियों और आसपास के लोगों को संदेश दिया जा सकेगा।
------
सेफ इंडस्ट्रियल एरिया प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इससे इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा के और बेहतर प्रबन्धन में मदद मिलेगी
-मयूर माहेश्वरी, सीईओ, यूपीसीडा
------------------
80 करोड़ से हाईमास्ट लाइट्स
55 करोड़ खर्च कर 25 हजार स्ट्रीट लाइट लगेंगी
80 करोड़ रुपए 480 हाई मास्ट लाइट में खर्च होंगे
14.5 करोड़ पिंक टॉयलेट में खर्च किए जाएंगे
45 करोड़ से पार्कों का निर्माण किया जा रहा है
2.10 करोड़ रुपये से पब्लिक एड्रेस सिस्टम
14 करोड़ से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का टारगेट