अब चकेरी एयरपोर्ट से रात में भी उड़ान भरेंगी फ्लाइट
कानपुर (ब्यूरो) चकेरी एयरपोर्ट का रन-वे 27 सौ मीटर लंबा है। रन-वे नंबर 27 के पास से पैसेंजर फ्लाइट उड़ती हैं। इसी जगह पर अप्रोच लाइट लगनी थी। एयरफोर्स के पास 300 मीटर जमीन थी जबकि अप्रोच लाइट लगाने के लिए लंबाई में 700 मीटर जमीन चाहिए थी। अधिकारी बताते हैं कि इसी 300 मीटर पर ही अप्रोच लाइट लगाई गई है। इसके साथ ही रन-वे के दोनों ओर भी लाइङ्क्षटग का काम पूरा कर लिया गया है। अन्य एविएशन कम्पनीज भीफिलहाल में स्पाइस जेट की दिल्ली और इंडिगो की मुंबई व बेंगलुरू की फ्लाइट चल रही हैं। नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग बनने के साथ ही अब नाइट लैंडिंग होने से अकाशा, गो एयर, एयर एशिया जैसी अन्य एविएशन कम्पनीज भी फ्लाइट शुरू करने लिए के ऑफिसर्स से संपर्क कर रही हैं ।