आने वाले दिनों में चकेरी एयरपोर्ट से रात में भी फ्लाइट उड़ सकेंगी. रन-वे के दोनों ओर लाइट लगा दी गई हैं. माडर्न आईएलएस लगाने का काम भी पूरा हो चुका है. इसका ट्रायल भी हो गया. चकेरी के मवइया में एयरपोर्ट के लिए नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग बनकर तैयार है. बस एनओसी मिलने का इंतजार है. फरवरी 2023 से रन-वे पर लाइट लगाने की शुरूआत हुई थी.रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दिवाकर प्रसाद ने बताया कि रन-वे पर लाइङ्क्षटग पूरी हो चुकी है जिसके बाद अब चकेरी एयरपोर्ट रात्रि विमान सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है.


कानपुर (ब्यूरो) चकेरी एयरपोर्ट का रन-वे 27 सौ मीटर लंबा है। रन-वे नंबर 27 के पास से पैसेंजर फ्लाइट उड़ती हैं। इसी जगह पर अप्रोच लाइट लगनी थी। एयरफोर्स के पास 300 मीटर जमीन थी जबकि अप्रोच लाइट लगाने के लिए लंबाई में 700 मीटर जमीन चाहिए थी। अधिकारी बताते हैं कि इसी 300 मीटर पर ही अप्रोच लाइट लगाई गई है। इसके साथ ही रन-वे के दोनों ओर भी लाइङ्क्षटग का काम पूरा कर लिया गया है। अन्य एविएशन कम्पनीज भीफिलहाल में स्पाइस जेट की दिल्ली और इंडिगो की मुंबई व बेंगलुरू की फ्लाइट चल रही हैं। नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग बनने के साथ ही अब नाइट लैंडिंग होने से अकाशा, गो एयर, एयर एशिया जैसी अन्य एविएशन कम्पनीज भी फ्लाइट शुरू करने लिए के ऑफिसर्स से संपर्क कर रही हैं ।

Posted By: Inextlive