-अभी तक 10 लाख के विकास कार्य ई-टेंडरिंग के जरिए होते थे, टेंडर पूलिंग पर लगेगी लगाम

kanpur@inext.co.in

KANPUR : नगर निगम में विकास कार्यो में टेंडर पूलिंग के खेल में अब लगाम लग सकती है। क्योंकि अभी तक सिर्फ 10 लाख से ऊपर के कामों के लिए ही ई-टेंडर निकाले जाते थे। लेकिन नई व्यवस्था के बाद अब 2 लाख से ऊपर के कामों के लिए भी ई-टेंडरिंग की जाएगी। इससे पार्षदों के साथ ही ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। पहले 10 लाख तक के टेंडर होते थे तो इसे तीन-से चार टुकड़े में बांटकर टेंडर निकाले जाते थे। मैनुअल टेंडर निकाले जाने से जमकर खेल होता था। लेकिन अब इस पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगी।

कॉल हुए टेंडर

नगर निगम के चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह ने बताया कि 14वें वित्त आयोग से आए बजट के जरिए सिटी के 92 वाडरें में 167 डेवलपमेंट वर्क कराए जाएंगे जिसमें रोड़, नालियां और गली पिट और पाकरें का ब्यूटीफिकेशन आदि होगा। इसमें 137 कायरें की ई-टेंडरिंग हुई है जबकि 30 कायरें के मैनुअल टेंडर निकाले गए थे। जोनल कार्यालयों में 28 और 31 जनवरी को ये टेंडर पड़े हैं। पार्षदों को वार्ड में विकास कार्य कराने के लिए अलॉट 10-10 लाख के बजट से 92 वाडरें के 9.71 करोड़ के कायरें के टेंडर निकाले गए हैं।

Posted By: Inextlive