कानपुराइट्स के लिए खुश करने वाली खबर है. अब कानपुराइट्स को एसी ई-बसों की सर्विस रात 11 बजे तक सिटी के विभिन्न रूटों पर मिलेगी. कानपुराइट्स की समस्या को देखते हुए केसीटीएसएल ने रात में बसों का संचालन एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है. वर्तमान में ई-बसों का संचालन सुबह 6 से रात 10 बजे तक हो रहा था. गर्मी का मौसम व सहालग को देखते हुए केसीटीएसएल के अधिकारियों ने रात में 10 की बजाए 11 बजे तक बसों का संचालन करने का आदेश दिया है.


कानपुर (ब्यूरो) केसीटीएसएल के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि कानपुर में विभिन्न 8 रूटों में एसी बसों का संचालन किया जा रहा है। पैसेंजर्स के फीडबैक के आधार पर रात में एक घंटे अधिक समय के लिए बसों का संचालन करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि गर्मी व सहलग का मौसम देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिससे कानपुराइट्स को रात में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए घंटों सड़क पर नहीं खड़ा रहना पड़ेगा। उनके संग अपराधिक घटनाएं भी होने की आशंका नहीं रहेगी।

Posted By: Inextlive