एमबीए की खाली सीटों पर सीधे एडमिशन
- स्टेप एचबीटीआई में एमबीए करने के लिए ग्रेजुएशन में 50 परसेंट मार्क्स जरूरी
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के कोर्स को समाप्त कर एमबीए की सीटें बढ़ी KANPUR : यदि आप एमबीए करना चाहते हैं और कोरोना वायरस के आउटब्रेक की वजह से एडमिशन नहीं ले पाए हैं तो आपके लिए एक और मौका है। दरअसल, डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड स्टेप एचबीटीआई में एमबीए की सीटें खाली रह गई हैं। इंस्टीट्यूट ने अब सीधे एडमिशन लेने का फैसला लिया गया है। 20 दिसंबर लास्ट डेट है। बस आपके ग्रेजुएशन में 50 परसेंट से ऊपर मार्क्स जरूर हाेने चाहिए। मेरिट के आधार पर एडमिशनएडमिशन मेरिट के आधार पर होगा। इस वर्ष की शुरुआत में स्टेप एचबीटीआई में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के कोर्स को समाप्त करके एमबीए की सीटें 120 से 180 कर दी गईं। आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग और अन्य रिजर्व श्रेणी को मिलाकर कुल सीटें 203 हैं। यहां पर यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन होते हैं। इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एडमिशन में छूट दी गई। समन्वयक प्रो। राम नरेश त्रिपाठी ने बताया कि एमबीए में सीधे भर्ती शुरू हो गई है। स्टूडेंट आवदेन कर सकते हैं। शहर में किसी भी संस्थान में मैनेजमेंट की इतनी सीटें नहीं हैं।