बकाएदारों से हाउस टैक्स तेजी से वसूलने को लेकर नगर निगम ने अब नया खाका तैयार किया है. इसके लिए नगर निगम ने प्रापर्टी टैक्स के साफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया है. जिससे अब पीओएस मशीन के जरिए पूरे शहर में ऑन द स्पॉट किसी भी वार्ड का हाउस टैक्स जमा हो सकेगा. जबकि पहले यह सुविधा सिर्फ उसी वार्ड के हाउस टैक्स जमा करने को थी जहां पर आप अपना टैक्स जमा करवाने जा रहे हैं. इस नई तकनीक के शुरू होने से कानपुराइट्स को जोन ऑफिसेस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

कानपुर(ब्यूरो)। बकाएदारों से हाउस टैक्स तेजी से वसूलने को लेकर नगर निगम ने अब नया खाका तैयार किया है। इसके लिए नगर निगम ने प्रापर्टी टैक्स के साफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया है। जिससे अब पीओएस मशीन के जरिए पूरे शहर में ऑन द स्पॉट किसी भी वार्ड का हाउस टैक्स जमा हो सकेगा। जबकि पहले यह सुविधा सिर्फ उसी वार्ड के हाउस टैक्स जमा करने को थी, जहां पर आप अपना टैक्स जमा करवाने जा रहे हैं। इस नई तकनीक के शुरू होने से कानपुराइट्स को जोन ऑफिसेस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

25 अगस्त को लांचिंग
नगर निगम ऑफिसर्स के मुताबिक, पिछले काफी समय से प्रापर्टी टैक्स के साफ्टवेयर को अपग्रेड करने का काम चल रहा था, जो अब पूरा हो चुका है। साथ ही पीओएस मशीन से हाउस टैक्स जमा करने को लेकर ट्रायल भी किया गया है। इसके सक्सेस होने के बाद अब पीओएस को जोन वाइज वार्डो में बांटने का खाका तैयार किया गया है। इसकी मदद से कोई भी किसी भी जोन में जाकर या फिर बिल लेने के लिए आने वालों के पास से ऑन द स्पॉट किसी दूसरे वार्ड का भी हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं। संभावना है कि इसे 25 अगस्त से लांच कर दिया जाएगा।

जोन वाइज पीओएस
कर अधीक्षक के मुताबिक, पीओएस मशीन पहले भी थी, लेकिन सिर्फ उन्हीं वार्डो के लिए जिस वार्ड की मशीन में सेंटिंग की गई थी, पुरानी टेक्नोलॉजी की बनी मशीन में आए दिन दिक्कत भी आ रहती थी, ऐसे में नई मशीनों के मिलने से काम तेजी से हो सकेंगे। साथ ही लोगों को भी भुगतान करने में आसानी होगी। इस मशीन को जोन वाइज वार्डो में बांटा जाएगा।

200 करोड़ से ज्यादा
नगर निगम टैक्स वसूली के लिए कई तरीके अपना रहा है। एक ओर जहां 12 महीने काउंटर चलता है, वहीं, ऑनलाइन टैक्स जमा कराने की सुविधा भी दी है। इसके अलावा टैक्स कलेक्शन को गति देने के लिए टीमें वार्डों में शिविर लगाती है। बावजूद इसके नगर निगम का कानपुराइट्स पर लगभग 200 करोड़ रुपए से ज्यादा हाउस टैक्स बकाया है। ऐसे में जोन वाइज अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि तेजी से बकाया टैक्स की वूसली की जाए।

नई प्रापर्टी को लेकर सर्वे
आकड़ों के मुताबिक, अलग-अलग जोनों में कुल 404351 प्रापर्टी दर्ज हैं, जो टैक्स के दायरे में आती है, लेकिन नगर निगम अब नए सिरे से इन सभी प्रापर्टी का सर्वे भी करा रहा है। अब तक एक से अधिक नई प्रापर्टी सामने आ चुकी है। ऐसे में अब इन सभी प्रापर्टी पर जल्द ही एरिया के हिसाब से टैक्स का बोझ बढ़ाया जाएगा। ये प्रापर्टी हर साल नगर निगम को करोड़ों रुपए चूना लगा रही थी। सभी 110 वार्डो में सर्वे पूरा होने के बाद टैक्स बढ़ाने को लेकर खाका तैयार होगा।

एक नजर में यह भी जाने
230 करोड़ से अधिक हर साल टैक्स
02 जोन में सबसे ज्यादा टैक्स धारक
3,65,534 रेजिडेंशियल प्रापर्टी
63,023 कमर्शियल प्रापर्टी

शहर की प्रापर्टी का हाल
जोन--प्रापर्टी- टैक्स मिला (21-22)
जोन-1-- 33,781----31.44 करोड़
जोन-2--1,14,578---30.88 करोड़
जोन-3-- 65, 814--- 17.58 करोड़
जोन-4-- 32,020----20.27 करोड़
जोन-5-- 75,009---39.96 करोड़
जोन-6-- 83,149----33.98 करोड़

&& हाउस टैक्स वसूली में तेजी लाने को लेकर प्रापर्टी साफ्टवेयर अपग्रेड किया जा रहा है। जल्द ही जोन वाइज इसकी व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.&य&य
अनिरूद्ध कुमार, कर अधीक्षक, नगर निगम

Posted By: Inextlive