- शासन ने बढ़ाया टारगेट, अभी 3 हजार के आसपास सैंपल टेस्ट हो रहे हैं रोजाना

-------

KANPUR: कानपुर में कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए अब टेस्टिंग की रफ्तार और तेज करने की तैयारी हो रही है। शासन ने हर रोज 6500 लोगों का टेस्ट करने का टारगेट दिया है। हालांकि अभी तक सिटी में डेली 3 हजार के आसपास ही टेस्टिंग हो रही है। दोगुने से अधिक के इस टारगेट को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिसर परेशान हैं।

5000 एंटीजेन टेस्ट

सिटी में इन दिनों कोरोना का ग्राफ कुछ कम जरूर हुआ है, बावजूद रोज 300 के करीब नए कोरोना पेशेंट मिल रहे हैं। इसकी एक वजह है यह कि हर रोज कोरोना टेस्ट के लिए लगभग तीन हजार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। एक महीने पहले यह संख्या 2 हजार से भी नीचे थी। एडीशनल डायरेक्टर मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेस डॉ.आरपी यादव के मुताबिक लगातार कोरोना पेशेंट मिलने की वजह से शासन ने टेस्टिंग का टारगेट बढ़ाकर 6500 कर दिया है। इसमें डेली 5 हजार एंटीजन टेस्ट और 1500 आरटी-पीसीआर, ट्रूनॉट व सीबी नॉट टेस्ट किए जाने हैं।

----

शासन ने डेली टेस्टिंग का टारगेट बढ़ाकर 6500 कर दिया है। सीएमओ को शासन के टारगेट के मुताबिक टेस्टिंग कराए जाने को कहा है।

- डॉ। आरपी यादव, एडीशनल डायरेक्टर

---------

यूं हो रही सैंपलिंग

डेट-- टोटल सैंपल

26 अगस्त-- 2981

25 अगस्त-- 3179

24 अगस्त-- 3075

23 अगस्त -- 2800

22 अगस्त-- 2266

21 अगस्त -2131

20 अगस्त-- 2500

Posted By: Inextlive