राशन के साथ वैक्सीनेशन भी
कानपुर(ब्यूरो)। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 30 नवंबर तक शहर में वैक्सीनेशन का अभियान चलेगा। 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नवंबर खत्म होने में अब महज तीन दिन बाकी हैं, लेकिन अभी तक इस लक्ष्य को पाया नहीं जा सका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता को बढ़ाते हुए अब मॉल और कॉलेजों के बाद राशन की दुकानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कोविड वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला किया है।
350 सेंटर्स पर लगाई वैक्सीन
वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अफसर डॉ.एके कनौजिया ने जानकारी दी कि सैटरडे को सिटी में 350 सेेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 8 राशन की दुकानों, 13 स्कूल कॉलेज, 26 आंगनबाड़ी केंद्रों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। जहां वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गईं। सैटरडे को कुल 69,800 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी थी, हालांकि यह आंकड़ा पूरा नहीं हो सका।
यहां 13 घंटे लगेगी वैक्सीन
जीएसवीएम मेडिकल कालेज और उर्सला अस्पताल में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक दो शिफ्ट में वैक्सीनेशन कराने की सुविधा है। इसके अलावा मॉल को छोडक़र अन्य वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सकता है।
फ्राईडे को सिटी में 382 सेंटरों पर कोविड वैक्सीनेशन हुआ। इस दौरान शाम तक कुल 27,357 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। प्रदेश के अन्य जनपदों में फ्राईडे को हुए कोविड वैक्सीनेशन में कानपुर टॉप-10 में भी शामिल नहीं था। कानपुर से बेहद छोटे शाहजहांपुर, आजमगढ़, जौनपुर, मेरठ, हरदोई, अलीगढ़, सहारनपुर, बिजनौर और बुलंदशहर में यहां से ज्यादा कोविड वैक्सीनेशन हुआ।
-----------------
अब लगी कितनों को लगी वैक्सीन-
34.16 लाख- लोगों को 30 नवंबर तक लगानी है कम से कम एक डोज
24.58 लाख- को ही अब तक लगी वैक्सीन की फस्र्ट डोज
11.39 लाख- लोगों को लग चुकी है वैक्सीन की दोनों डोज
21.65 लाख- लोग 18 से 44 साल के जिन्हें लगी वैक्सीन
5.13 लाख- लोग 60 साल से ज्यादा उम्र के जिन्हें लगी वैक्सीन
9.18 लाख- लोग वैक्सीन लेने वाले 45 से 60 साल की उम्र के
19.08 लाख- पुरुषों को अभी तक लगाई जा चुकी है वैक्सीन
16.88 लाख- महिलाएं भी ले चुकी हैं कोरोना की वैक्सीन
1186- डोज थर्ड जेंडर को लगे।