इस स्ट्रोम के चलते 60 हजार घरों की बिजली हुई गुल और 1700 उड़ानें रद की गई.


अमेरिका के ईर्स्टन कोस्ट पर पिछले दिनों आए तूफान सैंडी से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे कि एक और तूफान के आने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। सैंडी के कारण पहले से ही बदहाल न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में हैवी रेन, स्नोफॉल  और तेज हवाओं के कारण 60 हजार घरों की बिजली गुल है.  सडक़ों पर बर्फ जमने के कारण ट्रांस्पोटेशन और रेल सर्विसेज ठप हैं। तूफान के कारण 1700 उड़ानों को रद करना पड़ा है।


हालांकि इस तूफान को सैंडी से कमजोर बताया जा रहा है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के मेयर को फोन करके हालातों की जानकारी ली। नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि एथेना नाम का यह तूफान पूर्वी तट से उत्तर की ओर बढ़ रहा था। रेन और स्नोफॉल के कारण उत्तर मध्य अटलांटिक और पूर्वोत्तर  क्षेत्रों में ठंड बढऩे की संभावना है। विभाग ने तटीय क्षेत्रों में 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने और न्यू इंग्लैंड क्षेत्र में अगले दो दिन तक हिमपात होने की आशंका जताई है। वर्षा के कारण न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में बाढ़ आने की भी आशंका जताई गई है।

इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी का कहना है कि नए तूफान के कारण बिजली बहाल करने के काम में डिले हो सकता है। न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने कहा, जिन घरों की बिजली बहाल हो गई थी उन्हें फिर अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

Posted By: Inextlive