आईआरसीटीसी पहली बार एसी ट्रेन का टूर पैकेज रेल पैसेंजर्स के लिए लेकर आया है. टूर पैकेज के मुताबिक आईआरसीटीसी पैसेंजर्स को अयोध्या काशी कारीडोर गंगासागर के साथ जगन्नाथ पुरी के दर्शन कराएगा. इसकी बुकिंग पैसेंजर ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से या फिर कानपुर स्थित उनके आफिस से करा सकते हैं. यह टूर 8 रात 9 दिन का है. आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक यह टूर पैकेज 23830 का है. वहीं नॉन एसी क्लास का टूर पैकेज 16700 रुपए पर हेड है.


कानपुर (ब्यूरो) आईआरसीटीसी सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि स्वेदश दर्शन ट्रेन में पैसेंजर्स चिन्हित छह स्टेशनों से बैठ सकते हैं। पैसेंजर्स इस ट्रेन में आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई 'झांसीÓ, ग्वालियर, उरई, कानपुर व लखनऊ से जर्नी शुरू कर सकते हैं।

इन स्थानों के कराएंगे दर्शन अयोध्या राम जन्मभूमि, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर कोलकाता, पुरी में जगन्नाथ मंदिर व कोणार्क सूर्य मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इस नंबर से कर सकते हैं संपर्क

Posted By: Inextlive