न्यूजीलैंड की टीम ने बीते कुछ समय में न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि अपने लिए इज्जत भी कमाई है. केन विलियमसन की अगुवाई में यह टीम फेयरप्ले के लिए पहचानी जाने लगी है. इतना क्रिकेट खेलने के बावजूद खिलाडिय़ों में स्टारडम न के बराबर है. यह बात खुद टीम के लोकल मैनेजर और सर्विसेज के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके कानपुर के नरेंद्र सिंह ने बयां की है. नरेंद्र के मुताबिक उन्होंने अब तक जितनी भी टीमों को देखा है उनमें न्यूजीलैंड टीम का बिहेवियर सबसे सरल और सहज रहा है. नरेंद्र के मुताबिक कप्तान से लेकर खिलाडिय़ों तक सभी खिलाड़ी बेहद फ्रेंडली हैं. आमतौर पर जब टीम के खिलाडिय़ों को लोकल मैनेजर खुद ही टैकल करते हैं वहीं कीवी प्लेयर्स दूर से देखते ही स्माइल करते हैं और खुद ही आकर ग्रीट करते हैं. यहां तक कि उन्हें कोई काम भी होता है तो सर कहकर संबोधित करते हैं.


कानपुर (ब्यूरो) नरेंद्र ने बताया कि मंगलवार को टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन अपने बल्ले को लेकर खासे परेशान थे। उन्होंने अपने टीम मैनेजर से इसकी चर्चा की और जब मुझे देखा तो बेहद सरलता से पूछा कि क्या यह आज ठीक हो सकता है। मैंने हामी भर दी और कुछ ही घंटे में उनका बल्ला ठीक करवाकर उन्हें वापस कर दिया। पहले तो वह हैरान रह गए कि इतनी जल्दी उनका बल्ला ठीक कैसे हो गया। फिर उन्होंने मुस्कुराकर थैंक्स कहा और आभार जताया।

Posted By: Inextlive