ग्रीन पार्क में नहीं होगा वल्र्ड कप का एक भी मैच
कानपुर (ब्यूरो)। वल्र्ड कप 2023 के मैचों में भी कानपुर किसी भी मैच की मेजबानी नहीं कर पाएगा। जारी हुए शेड्यूल के अनुसार ग्रीनपार्क को एक भी मैच नहीं मिला है। वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पांच मैच होंगे। कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम वल्र्ड क्रिकेट में 23 टेस्ट, 14 वनडे, एक टी-20 और चार आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुका है। स्टेडियम वर्तमान में घरेलू मैचों तक सीमित रह गया है। पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट वल्र्ड कप में देश के सबसे पुराने टेस्ट सेंटर को एक भी मैच नहीं मिला। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव अरङ्क्षवद श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर में पर्याप्त संख्या में होटल और आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण मैच नहीं मिला है। इसके साथ ही दर्शक क्षमता भी मैच नहीं मिलने का एक प्रमुख कारण है। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि मैच स्थल की घोषणा में यूपीसीए की कोई भूमिका नहीं होती है। जहां पर मैच मिला है यूपीसीए आयोजन में अपना योगदान देगा।