शहर में एक भी यूनिट नहीं एबी निगेटिव ब्लड
- सरकारी और चैरिटेबल ब्लड बैंकों में निगेटिव गु्रप के ब्लड की अभी भी किल्लत, इस गु्रप का एक भी रजिस्टर्ड वालंट्री डोनर भी नहीं
KANPUR: आंशिक कफ्र्यू हटने के बाद से शहर के ब्लड बैंकों की स्थिति सुधरी है। वॉलंट्री ब्लड डोनेशन करने वालों की संख्या भी बढ़ी है, लेकिन निगेटिव गु्रप के ब्लड की किल्लत अभी भी कम नहीं हुई है। ट्यूजडे तक शहर के 2 सरकारी और 3 चैरिटेबल ब्लड बैंकों में निगेटिव गु्रप का कुल 49 यूनिट ब्लड उपलब्ध था। इसमें भी एबी निगेटिव ब्लड गु्रप का एक भी यूनिट ब्लड किसी भी ब्लड बैंक में नहीं था। निगेटिव गु्रप का ब्लड बेहद रेयर माना जाता है। वहीं प्राइवेट ब्लड बैंकों की बात करें तो सर्वोदय नगर स्थित एक कारपोरेट अस्पताल के ब्लड बैंक में ही एबी निगेटिव ब्लड की एक यूनिट अवेलबल थी,लेकिन इस ब्लड बैंक से सिर्फ इसी अस्पताल में भर्ती पेशेंट्स को ब्लड दिया जाता है।
निगेटिव गु्रप के ब्लड की क्या है स्थिति- ब्लड गु्रप-ब्लड बैंक- उर्सला-जीएसवीएम-आईएमए-मायांजलि-मंगला चैरिटेबल ए निगेटिव-3-3-2-1-0 बी निगेटिव-3-5-1-2-1 एबी निगेटिव-0-0-0-0-0 ओ निगेटिव-8-8-8-2-2 वॉलंट्री ब्लड डोनर नहींस्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज काउंसिल के पास शहर के 10 हजार के करीब वॉलंट्री ब्लड डोनर्स की लिस्ट है,इसमें सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड ब्लड डोनर बी और ओ पॉजिटिव ब्लड गु्रप के हैं,लेकिन उसमें से निगेटिव गु्रप का वॉलंट्री ब्लड डोनर एक भी नहीं है। ऐसे में निगेटिव गु्रप के ब्लड की किल्लत बड़ी समस्या बन गई है।