एक भी डोज नहीं हुई बर्बाद
- ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप के वेडनसडे को 3130 लोगों को लगी वैक्सीन, वेस्टेज जीरो
KANPUR: ग्रीनपार्क में चल रहा मेगा वैक्सीनेशन कैंप वैक्सीन की वेस्टेज के मामले मे भी अव्वल है। रोज हजारों लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद भी यहां वैक्सीन का वेस्टेज जीरो है। वेडनसडे को भी यहां कुल 3130 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 18-44 साल एज गु्रप वाले 2960 लोग थे। जबकि 45 साल से ज्यादा उम्र के 170 लोगों को वैक्सीन लगी। वहीं अभिभावक स्पेशल कैंप में 40 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 16 बूथ पर वैक्सीनेशनमालूम हो कि ग्रीनपार्क में कुल 16 बूथों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्रा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वेडनसडे को 45 साल से ज्यादा उम्र के कुल 9191 लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट व सेकेंड डोज लगाई गई। जोकि कुल कैपेसिटी का 61.5 परसेंट था। वहीं 18 से 44 साल की उम्र के कुल 6460 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इस एज गु्रप में कैपेसिटी का 69.8 परसेंट वैक्सीनेशन हुआ।