उत्तर कोरिया की सरकारी मिडिया का कहना है कि देश के नए नेता किम जोंग-उन को औपचारिक रूप से सेना का सर्वोच्च कमांडर घोषित कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि किम जोंग-उन को लेकर ये घोषणा शुक्रवार को हुई एक बैठक के बाद की गई। इस ख़बर का मतलब ये निकाला जा रहा है कि किम जोंग-उन सत्ता पर अपनी पकड़ तेज़ी से मज़बूत कर रहे हैं।

किम जोंग-उन ने अपने पिता किम जोंग-इल की मौत के बाद सत्ता संभाली है। किम जोंग-इल की मौत इसी माह की 17 तारीख़ को हो गई थी। बुधवार को राजधानी प्योंगयांग में दिवंगत नेता की भव्य अंत्येष्टि जलूस निकाली गई।

कार्यभार
केसीएन के अनुसार किम जोंग-उन ने "कोरियन पीपुल्स आर्मी के सुप्रीम कमांडर का कार्यभार" पार्टी के कामगारों की एक बैठक के दौरान ग्रहण किया।

समाचार एजेंसी का कहना है कि किम जोंग-उन को विश्व की चौथी सबसे बड़ी सेना की कमान उनके पिता की वसीयत के अनुसार सौंपी गई है। ये वसीयत आठ अक्तुबर को तैयार की गई थी।

एक विज्ञप्ति में एजेंसी ने किम जोंग-उन को "ग्रेट लीडर" कहकर संबोधित किया है। इससे पहले इस शब्दावली का इस्तेमाल उनके पिता के लिए किया जाता था।

ख़बरों के मुताबिक़ किम जोंग-इल अपने सबसे छोटे पुत्र किम जोंग-उन को सत्ता में स्थापित करने की प्रक्रिया में थे लेकिन तभी अचानक से उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद पड़ोसी देशों और पश्चिमी मुल्कों में ये चिंता थी कि सत्ता में तबदीली का काम सहज रूप से संभव नहीं हो पाएगा।

Posted By: Inextlive