स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मंडे से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई. खास यह रही पहले दिन नामांकन कराने का खाता भी खुल गया.

कानपुर(ब्यूरो)। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मंडे से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई। खास यह रही पहले दिन नामांकन कराने का खाता भी खुल गया। वार्ड-4 से निर्दलीय अंकित मौर्या ने पार्षद सीट के लिए नामांकन पत्र भरा। जबकि मेयर सीट और बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य सीट के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ। हालांकि मेयर सीट के लिए दो दावेदारों ने फार्म के चार-चार सेट खरीदे। नगर निगम के 110 वार्ड से 754 पार्षद प्रत्याशियों ने फार्म लिए। जबकि बिठूर पालिक अध्यक्ष के लिए 12 और सदस्य के लिए कुल 30 फार्म की ब्रिकी हुई है। इस तरह पहले दिन कुल 804 नामांकन फार्म की ब्रिकी की गई और एक नामांकन हुआ।

नामांकन कक्ष में पसरा सन्नाटा
मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में नामिनेशन फार्म की बिक्री शुरू हुई। सुरक्षा के चलते नगर निगम मुख्यालय को चारों तरफ से सील किया गया है। बाहरी लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है। वाहन भी 100 मीटर पहले ही रुकवा दिए जा रहे हैं। एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सोमवार सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम विशाख ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत अन्य अधिकारियों के साथ नामांकन कक्ष का जायजा लिया। साथ ही यहां के सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। पहले दिन सभी 26 नामांकन कक्ष में सन्नाटा पसरा रहा, सिर्फ एक नामांकन दाखिल हुआ।

देरी से शुरू हुई ब्रिकी
मेयर, पार्षद, बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्य सीट के लिए प्रमिला सभागार में नामांकन फार्म की ब्रिकी की जा रही है। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक फार्म ब्रिकी का समय रखा गया है, लेकिन पहले दिन अधिकारियों के बीच असमंजस की वजह से लगभग एक बजे फार्म की बिक्री शुरू की गई। ऐेसे में फार्म खरीदने वालों की भीड़ रही। पूरा हाल प्रत्याशियों से भर गया। सबसे ज्यादा भीड़ निगम निगम वार्डों के नामांकन फार्म के लिए लगी रही। इसके चलते प्रत्याशियों ने नाराजगी जताई।

9 टेबल पर बिके फार्म
सभागार में नामांकन के लिए कुल 9 टेबल लगाई गई हैं। जिसमें एक टेबल मेयर प्रत्याशी के लिए, छह टेबल नगर निगम के 110 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के लिए, बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष और एक टेबल टेबल बिठूर सदस्य सीट के लिए लगाई गई है। इस तरह कुल नौ टेबल पर फार्म की ब्रिकी की गई।

08 नामांकन फार्म बिके मेयर सीट के लिए
754 फार्म पार्षद सीट के लिए बिके
12 फार्म बिके बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए
30 फार्म बिके बिठूर नगर पंचायत सदस्य के लिए
804 कुल नामांकन फार्म बिके पहले दिन

यह भी जानिए
-4-4 नामांकन सेट मेयर सीट के लिए सपा की वंदना बाजपेयी और कांग्रेस की आशनी अवस्थी ने खरीदा है।
-2-2 सेट बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष सीट के लिए निर्मला सिंह, उमा देवी, सचिन, प्रवेशिका, प्रदीप कुमार और उमादेवी ने फार्म खरीदा है।
----------------
किस टेबल से बिके फार्म
वार्ड-- टेबल नंबर- फार्म बिके
1 से 20--04---------176
21 से 40--- 05---------135
41 से 60---06---------126
61 से 80---07---------127
81 से 100--08---------129
110 से 110---09-------61

यहां का भी जाने हाल
नगर पंचायत शिवराजपुर में बिके फार्म
अध्यक्ष--15
सदस्य--22
----------
नगर पालिका बिल्हौर
अध्यक्ष----11
सदस्य----27
------------
नगर पालिका घाटमपुर
अध्यक्ष---- 4
सदस्य----45

नामांकन के लिए जरूरी डेट्स
- 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन
- 25 अप्रैल को नामांकन की होगी जांच
- 27 अप्रैल तक नाम वापसी
- 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन
- 11 मई को मतदान होगा
- 13 मई को मतगणना होगी

Posted By: Inextlive