पहले ही दिन 68 दावेदार, 187 ने लिए नॉमिनेशन फार्म
कानपुर(ब्यूरो)। तीसरे चरण के साथ कानपुर की 10 असेंबली सीट्स के लिए ट््यूजडे से नॉमिनेशन प्राक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन 68 दावेदारों ने 187 नॉमिनेशन फार्म खरीदे। वही एक दावेदार ने नॉमिनेशन फॉर्म भरकर दाखिल भी कर दिया। पुलिस के कड़े पहरे के बीच पहले दिन नॉमिनेशन फार्म की ब्रिकी हुई। सबसे ज्यादा नॉमिनेशन फार्म की ब्रिकी गोविंद नगर, महाराज पुर, आर्यनगर और कैंट असेंबली सीट के लिए हुर्ई। इन चारों जगहों से 11-11 कैंडिडेट ने नॉमिनेशन फार्म लिए गए। हालांकि ज्यादातर नॉमिनेशन फार्म लेने वाले कैंडीडेट के परिवार या फिर उनके समर्थक आए। उनका कहना है कि अगले कुछ दिनों तक नॉमिनेशन फार्म को भरकर जमा कर दिए जाएंगे।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत
कलेक्ट्रेट परिसर और तहसील सदर में नॉमिनेशन रूम बनाया गया है। यहां सुबह से ही पुलिस मुस्तैद दिखी। बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं जा रही थी। हालांकि कुछ लोगों ने बिना मास्क के एंट्री की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें उन्हें रोककर मास्क लगवाने के बाद ही अंदर जाने दिया। इसके अलावा एसीएम कोर्ट और तहसील सदर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई।
पुलिस का कड़ा पहरा
कलेक्ट्रेट में पहले दिन नॉमिनेशन के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा। मेन गेट से लेकर अंदर तक पुलिस की व्यवस्थाएं और चाक चौबंद नजर आई। एसीएम कोर्ट और तहसील सदर के गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से लोगों की चेकिंग की गई। इसके अलावा थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच नॉमिनेशन फार्म खरीदने की एंट्री दी गई। साथ ही नॉमिनेशन रूम में केवल दो लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था।
सुरक्षा के मद्देनजर नॉमिनेशन रूम में वीडियोग्राफी का इंतजाम किया गया था। नॉमिनेशन फार्म भरने और खरीदने वाले लोगों की पूरी रिकॉर्डिंग की गई। हर मूवमेंट को कैमरे में कैद किया गया।
कहां किस असेंबली के होंगे नॉमिनेशन
असेंबली रिटर्निंग ऑफिसर रूम
किदवई नगर एसीएम-1 राजेश कुमार एसीएम-1 कोर्ट
कैंट एसीएम-2 आकांक्षा गौतम एसीएम-2 कोर्ट
सीसीमऊ एसीएम-3 जियालाल सरोज एसीएम-3 कोर्ट
आर्यनगर एसीएम-4 यशवंत राय एसीएम-4 कोर्ट
महाराजपुर एसीएम-5 अमित कुमार एसीएम-5 कोर्ट
कल्याणपुर एसीएम-6 वान्या सिंह एसीएम-6 कोर्ट
गोविंद नगर एसीएम-7 दीपक पाल एसीएम-7 कोर्ट
घाटमपुर एसडीएम आयुष चौधरी सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट
बिठूर एसडीएम सदर अनुराग जैन सदर तहसील
बिल्हौर एसडीएम गुलाब चंद्र अग्रहरि सदर तहसील
असेंबली -- फार्म लिए
आर्यनगर 11
किदवईनगर 12
सीसामऊ 8
कल्याणपुर 10
कैंट 11
गोविंद 11
महाराजपुर 11
घाटमपुर 10
बिल्हौर 5
बिठूर 11