- सीएसजेएमयू में संबद्धता समिति के दौरान सदस्यों ने लिया फैसला

KANPUR:सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में मंडे को संबद्धता समिति की बैठक हुई। इसमें 34 कॉलेजों को नए सिलेबस संचालित करने के लिए एनओसी दी गई। रजिस्ट्रार डॉ.अनिल यादव ने बताया कि इन सभी कॉलेजों में अब संबद्धता समिति के सदस्य निरीक्षण करेंगे। अगर सभी मानक पूरे होंगे तो नए सेशन से संचालक नए सिलेबस में स्टूडेंट्स के एडमिशन ले सकेंगे।

चार कॉलेजों ने नहीं जमा की फीस

उन्होंने बताया कि संबद्धता को लेकर इस सत्र में 60 कॉलेज संचालकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। उनमें से 56 कॉलेजों को फॉर्म को देखा गया, जबकि चार कॉलेजों की ओर से जमा फीस की जानकारी यूनिवर्सिटी को नहीं मिल सकी। 12 कॉलेजों में विभिन्न तरह की आपत्तियां सामने आईं। जबकि औरैया व फर्रुखाबाद में नए कॉलेजों को लेकर संचालकों ने आवेदन किया है। हालांकि अभी उस पर विचार नहीं किया गया।

Posted By: Inextlive