यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से भी लेनी होगी एनओसी
- कॉरिडोर के दोनों तरफ 50-50 मीटर दूरी तक कोई नक्शा पास कराने से पहले यूपीएमआरसी से एनओसी जरूरी
KANPUR: मेट्रो रूट के प्रस्तावित कॉरिडोर के दोनों तरफ 50-50 मीटर दूरी तक कोई नक्शा पास कराने से पहले यूपीएमआरसी से एनओसी लेना जरूरी कर दिया गया है। इस बाबत शासन ने केडीए वीसी को लेटर भेजकर आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पहले चरण में आईआईटी से मोतीझील तक निर्माण शुरू करा दिया है। पहला मेट्रो कॉरिडोर आईआईटी से लेकर नौबस्ता तक और दूसरा कॉरिडोर सीएसए से लेकर जरौली फेज वन तक है। मेट्रो का कुल 34 किलोमीटर का रूट है। इस रूट पर मेट्रो ट्रैक, पार्किंग और स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। सरकारी और निजी संपत्तियों का अधिग्रहण भी मेट्रो ने शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने प्रमुख सचिव को लेटर लिखा था कि मेट्रो निर्माण को देखते हुए प्रस्तावित रूट पर कोई भी नक्शा पास करने से पहले लखनऊ की तर्ज पर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एनओसी जरूर ली जाए। इस बाबत शासन में उपसचिव अरुमेश कुमार द्विवेदी ने केडीए वीसी को लेटर भेजकर मेट्रो रूट के प्रस्तावित कॉरिडोर के दोनों ओर 50-50 मीटर के दायरे में निर्माण कराने से पहले यूपीएमआरसी से स्वीकृति लेने की बात कही है।