-राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस में नॉनवेज लंच व डिनर के ऑर्डर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट

- गवर्नमेंट की एडवाइजरी के बाद पैसेंजर्स अलर्ट, अब 80 फीसदी से ज्यादा पैसेंजर्स कर रहे वेज खाने की डिमांड

KANPUR। पूरी दुनिया में दहशत का दूसरा नाम बन चुका कोरोना वायरस का असर इंडियन रेलवे तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा असर ट्रेनों के खानपान विभाग में दिखाई दे रहा है। क्योंकि राजधानी, शताब्दी समेत समेत वीआईपी ट्रेनों में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स ने कोरोना के डर के चलते नॉनवेज खाने से दूरी बना ली है। ट्रेनों में नॉनवेज फूड का ऑर्डर लगभग 50 प्रतिशत कम हो गया है। पैसेंजर्स वेज खाने का ही प्रिफर कर रहे हैं।

आईआरसीटीसी आफिसर्स के मुताबिक, राजधानी समेत लंबी दूरी की वीआईपी ट्रेनों में 60 प्रतिशत पैसेंजर्स वेज तो वहीं 40 प्रतिशत नॉनवेज फूड का ऑडर करते थे। कोरोना वायरस की दहशत के चलते वेज फूड का ऑर्डर बढ़कर 80 प्रतिशत जबकि नॉनलवेज का ऑर्डर 20 फीसदी रह गया है।

शताब्दी व वंदे भारत में भी असर

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से स्वर्ण शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस में पैसेंजर्स का डिनर चढ़ता है। जिसमें पैसेंजर्स की डिमांड के मुताबिक, वेज व नॉनवेज दोनों तरह का खाना चढ़ाया जाता है। लेकिन, बीते एक हफ्ते में ट्रेनों में नॉनवेज ऑर्डर की डिमांड काफी गिरी है। इसका मुख्य वजह कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी चेतावनी बताई जा रही है।

मार्च में हुई तेज गिरावट

आईआरसीटीसी ऑफिसर्स के मुताबिक फरवरी लास्ट तक नॉनवेज और वेज के ऑर्डर नॉर्मल ही थे। मार्च में कोरोना वायरस के इंडिया में पहुंचने के बाद गवर्नमेंट व मेडिकल एक्सपर्ट की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई। जिसके बाद ट्रेनों में नॉनवेज लंच व डिनर के ऑर्डर में लगातार गिरावट हुई हुई है। फरवरी में वंदे भारत एक्सप्रेस में लगभग 1100 पैसेंजर्स में 400 के करीब नॉनवेज लंच व डिनर पसंद करते थे। जबकि वर्तमान में 200 के करीब पैसेंजर्स की नॉनवेज पसंद कर रहे हैं।

------------

आंकड़े

स्वर्ण शताब्दी

डेट वेज नॉन वेज टोटल

4 मार्च 1018 234 1252

5 मार्च 1012 180 1192

6 मार्च 944 148 1192

7 मार्च 962 164 1126

वंदे भारत एक्सप्रेस

डेट वेज नॉनवेज टोटल

लंच 3 मार्च 590 85 675

डिनर 3 मार्च 928 160 1088

लंच 4 मार्च 685 129 814

डिनर 4 मार्च 950 220 1170

लंच 7 मार्च 880 208 1088

डिनर 7 मार्च 906 182 1088

-

कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से ट्रेनों में पैसेंजर्स के दिए जाने वाले नॉनवेज लंच व डिनर के ऑडर में 50 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है। इसके चलते वेज फूड की डिमांड बढ़ी है।

अश्रि्वनी श्रीवास्तव, सीआरएम, आईआरसीटीसी

Posted By: Inextlive