- मार्च 2019 से पहले के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की आज है लास्ट डेट, सिर्फ 8 परसेंट वाहनों में ही लगी

- आरटीओ में नहीं होगा नई प्लेट के बिना वाहनों को कोई काम, रोड पर आराम से चल सकेंगी, नहीं होगा चालान न जुर्माना

- कानपुराइट्स को ऑनलाइन बुकिंग में मिल रही फरवरी की डेट, 2019 से पहले शहर में 13 लाख से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड

KANPUR। वाहनों में 30 नवंबर से पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट(एचएसआरपी) लगाने के आदेश तो सरकार ने जारी कर दिए है लेकिन इसके लिए जरूरी इंतजाम नहीं किए हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग करने में कानपुराइट्स को फरवरी 2021 की डेट मिल रही है। इसके अलावा सिटी में विभिन्न डीलर्स के यहां हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने व जानकारी लेने के लिए भी लंबी लाइनें लग रही हैं। हालात ये हैं कि अभी तक लगभग 8 परसेंट वाहनों में ही न्यू नंबर प्लेट लग पाई हैं। जबकि मंडे को शासन की डेडलाइन खत्म हो रही है। व्हीकल ओनर्स को समझ नहीं आ रहा है कि करें तो क्या? हालांकि आरटीओ की तरफ से साफ किया गया है कि जिन वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगी है उनके रोड पर चलने में कोई समस्या नहीं है। न चालान होगा और न किसी प्रकार जुर्माना।

कॉमर्शियल को 28 फरवरी तक समय

शासन ने मार्च 2019 से पहले रजिस्टर्ड व्हीकल्स में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की लास्ट डेट 30 नवंबर दी है। जबकि कॉमर्शियल वाहनों के लिए ये डेट 28 फरवरी 2021 कर दी है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशाना प्राइवेट वाहन वाले ही हैं। नवाबगंज निवासी कार ओनर सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपनी प्राइवेट कार में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए एक सप्ताह पहले ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें उनको 10 जनवरी की डेट मिली है। वहीं आजाद नगर निवासी योगेंद्र शुक्ला ने बताया कि उनके पास सेंट्रो कार है। हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए फ्राइडे को ऑनलाइन आवेदन किया तो 6 फरवरी 2021 की डेट मिली है।

आरटीओ की गलती, भुगत रहे ओनर्स

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने वाले अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके पास 2015 मॉडल की सेंट्रो कार है। जिसकी आरसी में बीएस 4 लिखा होने के बजाए आरटीओ की गलती से बीएस 2 लिख गया था। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आरसी अपलोड करने में उनको इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने नजदीकी डीलर से बात की। जहां से उनको जवाब मिला कि यह आरटीओ की फॉल्ट हैं। वहीं सहीं करेंगे। डीलर के यहां ऐसी कई शिकायतें आ चुकी हैं।

बॉक्स

ऐसे करे ऑनलाइन एप्लाई

जिन कानपुराइट्स के पास मार्च 2019 के पहले का कोई भी व्हीकल है। उसमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है। इसके लिए व्हीकल ओनर्स को बुक माई एचएसआरपी वेबसाइट पर जाकर मांगी जाने वाली सभी डिटेल भरनी होगी। जिसके बाद ऑनलाइन ही निर्धारित फीस जमा करनी होगी। फीस जमा करने के बाद उनको चुने गए डीलर के यहां नंबर प्लेट मिलने की निर्धारित डेट भी बता दी जाएगी। जिसको लगवाने के लिए ओनर के मोबाइल फोन में मैसेज भी आएगा।

आंकड़े

13 लाख से अधिक व्हीकल्स मार्च 2019 के पहले सिटी में रजिस्टर्ड

8 परसेंट पुराने व्हीकल्स में अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है

12 लाख से अधिक व्हीकल्स में नई नंबर प्लेट लगी बाकी है

1 लाख से अधिक व्हीकल्स ओनर्स ऑनलाइन कर चुके हैं आवेदन

30 नवंबर लास्ट डेट प्राइवेट व्हीकल्स में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने के लिए

28 फरवरी 2021 लास्ट डेट कॉमर्शियल व्हीकल्स ओनर्स को प्लेट लगवाने के लिए

Posted By: Inextlive