सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की ओर से सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है लेकिन प्रैक्टिकल एग्जाम के बाबत कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं. अब तक एग्जामनर्स की लिस्ट भी जारी नहीं की गई है. इसके चलते कालेजों के टीचर व स्टूडेंट असमंजस में हैं. विंटर वैकेशन खत्म होने पर मंडे से कॉलेज खुल रहे हैं और अब प्रिंसिपल इस बाबत यूनिवर्सिटी से पत्राचार करेंगे.

कानपुर(ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की ओर से सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है लेकिन, प्रैक्टिकल एग्जाम के बाबत कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। अब तक एग्जामनर्स की लिस्ट भी जारी नहीं की गई है। इसके चलते कालेजों के टीचर व स्टूडेंट असमंजस में हैं। विंटर वैकेशन खत्म होने पर मंडे से कॉलेज खुल रहे हैं और अब प्रिंसिपल इस बाबत यूनिवर्सिटी से पत्राचार करेंगे।

तीन पालियों में एग्जाम
सीएसजेएमयू एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी कोर्सों की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी से कराने का डिसीजन लिया है। परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार परीक्षा तीन पालियों में होगी और हर पाली की समयावधि दो घंटे निर्धारित की गई है। नियमानुसार सेमेस्टर परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं करा ली जाती हैं लेकिन, अब तक विश्वविद्यालय की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित कराने के लिए कोई निर्देश नहीं दिए गए।

एग्जाम से पहले होने चाहिए
डीएवी कालेज के प्रिंसिपल प्रो। अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 जनवरी से पहले कराने के लिए कहा गया था लेकिन, एग्जामनर्स की लिस्ट तक जारी नहीं की गई है। वहीं एसएन सेन बालिका पीजी कालेज की प्रिंसिपल डा। सुमन ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा 10 जनवरी से पहले करा ली जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सेमेस्टर परीक्षा के बाद ही प्रयोगात्मक परीक्षा हो सकेगी।

जल्द दिशा निर्देश का भरोसा
पीपीएन कालेज के प्राचार्य डा। अनूप कुमार ने बताया कि व्यावसायिक कोर्सों की प्रयोगात्मक परीक्षा चार जनवरी से कराएंगे। बाकी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता की जाएगी। सीएसजेएमयू के कुलसचिव डा.अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रैक्टिकल एग्जाम के संबंध में जल्द दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। सेमेस्टर परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम भी कराए जा सकते हैं।

Posted By: Inextlive