केडीए फलैट्स के नहीं बढ़ेंगे दाम
- फ्लैट के रेट 31 मार्च 2022 तक फ्रीज करने के लिए बोर्ड मीटिंग में आएगा प्रस्ताव
KANPUR: अगर आप भी अपना खुद का घर खरीदने के लिए फ्लैट की तलाश में हैं तो केडीए की विभिन्न आवासीय योजनाओं में इस बार आपको बेहतर डील मिल सकती है। क्योंकि इस साल केडीए के अपने खाली फ्लैट्स की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगा। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए फ्लैटों के दाम फ्रीज करने के लिए केडीए की ओर से 21 अगस्त को होने वाली बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव आएगा। मालूम हो कि केडीए के विभिन्न योजनाओं में अभी भी 6 हजार से ज्यादा फ्लैट खाली हैं। कीमतें बढ़ती हैं तो इनकी बिक्री पर असर पड़ेगा.जिसके चलते अब कीमतें फ्रीज करने की तैयारी केडीए ने की है। ------------------------ 10696- फ्लैट केडीए के 14 योजनाओं में बने 4470- फ्लैट अब तक बिक चुके6190- फ्लैट बिक्री के लिए अभी बचे हैं।
---------- बोर्ड मीटिंग में आएंगे ये प्रस्ताव- - मास्टर प्लान के तहत 10 साल तक कोई कार्रवाई नहीं तो बदल सकेगा लैंड यूज -जयपुर की तर्ज पर मुख्य सड़कों पर स्थित इमारतों के आगे का हिस्सा एक रंग का होगा -केडीए की बताई थीम के आधार पर भवनों के अगले हिस्से का रंग होगा।- न्यू कानपुर सिटी को सेक्टर वाइज डेवलप करने का प्रपोजल
- क्रिस्टल पार्किंग में पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस के लिए जगह देने का प्रस्ताव - भूमि सत्यापन और प्रबंधन के लिए रिमोट सोर्सिग का प्रयोग - बोट क्लब और घाटों के डेवपलमेंट के लिए 12 करोड़ का प्रपोजल - गंगा बैराज पर छह लाख से थीम लाइ¨टग