बारिश ने धोया पॉल्यूशन का कलंक
-पिछले 2 हफ्तों से शहर से एयर पॉल्यूशन गायब, आबो हवा शुद्ध होने से कानपुराइट को मिली राहत
-इंडस्ट्रियल एरिया में भी पॉल्यूशन नहीं, नमी ज्यादा होने से हवा में खतरनाक डस्ट पार्टिकल भी नहीं --------KANPUR: देश और दुनिया में कानपुर को बदनाम करने वाली शहर की आबो हवा फिलहाल साफ हो गई है। बारिश ने ये कलंक कुछ समय के लिए धो दिया है। ऐसा शायद पहली बार है कि कानपुर में पिछले 2 हफ्तों से एयर पॉल्यूशन न के बराबर है, बल्कि सेहत के लिए अच्छा भी बना हुआ है। ऐसा इसलिए भी है कि बारिश अच्छी होनी से एन्वॉयरमेंट में नमी बेहद ज्यादा है और डस्ट पार्टिकल हवा में न के बराबर है। इससे पहले कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान कानपुर की हवा में सुधार दर्ज किया गया था। लेकिन, लॉकडाउन हटते ही पहले जैसे हालात हो गए थे। हालांकि मानसून तक कानपुर की हवा अच्छी बनी रहने की उम्मीद की जा सकती है।
-------------- ये है पीक टाइम पर पिछले 2 हफ्तों का हाल डेट- सुबह 10 बजे पॉल्यूशन -शाम 7 बजे पॉल्यूशन 16 अगस्त--39-- 45 17 अगस्त--41-- 39 18 अगस्त--42-- 48 19 अगस्त- 90--36 20 अगस्त--96--36 21 अगस्त--59--45 22 अगस्त--68--57 23 अगस्त--59--61 24 अगस्त--65--51 25 अगस्त--61--42 26 अगस्त--57--49 27 अगस्त--55--4328 अगस्त--48--44
29 अगस्त--57-- --
नोट- आंकड़े यूपीपीसीबी नेहरू नगर सेंटर के हैं। ------------------- स्मार्ट सिटी के तहत सैटरडे का पॉल्यूशन लोकेशन पीएम 10 इंडस्ट्रियल एरिया पनकी 40 चकेरी स्टेशन रोड 6 सचान गेस्ट हाउस चौराहा 40 टाटमिल चौराहा 13 मरियमपुर चौराहा 50 गोल चौराहा 35 जरीब चौकी चौराहा 19 ग्रीनपार्क चौराहा 70 नौबस्ता चौराहा 25 विजय नगर चौराहा 15रावतपुर तिराहा 74
मैनावती मार्ग 38 कर्नलगंज तिराहा 26 ----------------- सीपीसीबी के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स डेट पॉल्यूशन लेवल 28 अगस्त 50 29 अगस्त 52 नोट- आंकड़े पीएम 2.5 के मुताबिक। ----------------