- कानपुर में कोरोना वायरस के सभी संदिग्ध पेशेंट्स की जांच रिपोर्ट आई, किसी में संक्रमण की पुष्टि नहीं

-एहतियातन दो हफ्ते तक सभी को मॉनीटरिंग पर रखा जाएगा, प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी एडवाइजरी जारी की

KANPUR: कानपुर में कोरोना की दहशत के बीच फ्राईडे को भी अच्छी खबर आई। कोरोना वायरस के सभी 5 संदिग्ध पेशेंट्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। किसी भी पेशेंट में कोरोना वायरस के इंफेक्शन की पुष्टि नहीं हुई है। हालाकि ये पांचों लोग अभी दो हफ्ते तक हेल्थ डिपार्टमेंट की मॉनीटरिंग में रहेंगे।

सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि केजीएमयू की वायरोलॉजी लैब से दो और सैंपल की रिपोर्ट आई है। कानपुर में किसी पेशेंट को वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एहतियातन अभी इन सभी की मॉनीटरिंग की जाएगी। मालूम हो कि बीते दो दिनों में कल्याणपुर क्षेत्र से 3 महिलाओं और दो पुरुषों में कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण मिलने पर उनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। पांचों की ट्रैवल हिस्ट्री की बात करें तो सभी ब्राजील से लौट कर आए थे।

तैयारियों में न हो कमी

कोरोना वायरस से संबंधित तैयारियों को लेकर जीएसवीएम मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने फ्राईडे को सभी एचओडी के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने आईसोलेशन वार्ड में जिन रेजीडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स की ड्यूटी लगाई गई है। उनकी इंफेक्शन से सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कहा।

प्राइवेट हॉस्पिटलों को नोटिस

उधर कोरोना वायरस को लेकर सीएमओ की तरफ से सभी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उनसे वायरस से संक्रमित किसी संदिग्ध पेशेंट के पहुंचने की सूचना तुरंत हेल्थ डिपार्टमेंट को देने के लिए कहा है। इसके अलावा कुछ बड़े अस्पतालों में कोरोना वायरस को लेकर आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिए भी कहा जा सकता है। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि विदेश से आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए कुछ प्राइवेट हॉस्पिटलों में आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कहा जाएगा।

वर्जन

घबराने की जरूरत नहीं है। कानपुर में किसी पेशेंट को वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। पांचों संदिग्ध पेशेंट्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि एहतियातन इन सभी की मॉनीटरिंग की जाएगी।

डॉ। अशोक शुक्ला, सीएमओ

Posted By: Inextlive