बिना मास्क के वोट नहीं डाल सकेंगे वोटर्स
कानपुर(ब्यूरो)। कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकाय चुनाव में मास्क जरूरी कर दिया है। यानी अब बिना मास्क के कोई भी मतदाता अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने साफ कर दिया है कि मतदान के दौरान मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। मतदाता भी बिना मास्क के मतदान नहीं कर पाएंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि पोलिंग बूथ की लिस्ट और खर्च का आंकलन कर भेजा जा रहा है।
सभी बूथों पर होगा सैनिटाइजर
निकाय चुनाव को लेकर पंाचों निकाय में कुल 1834 पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं। हर एक पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजर रखा जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने कोविड के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं जो प्रदेश भर के सभी डीएम को भेजे गए हैं। उन्होंने कहा है कि मतदान केंद्र पर महामारी को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध पूर्ण कर ली जाएं ताकि आवश्यकता पडऩे पर जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ के लिए एक लीटर सैनिटाइजर और पोङ्क्षलग पार्टी के प्रत्येक सदस्य को मास्क दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलावार खर्च का ब्यौरा भी मांगा गया है।