Ind vs NZ: कानपुर में टेस्ट मैच देखने आ रहे तो पढ़ लें पूरी गाइडलाइन, जानें किसे मिलेगी इंट्री और किसे मनाही
कानपुर(ब्यूरो)। भारत और न्यूजीलैड टेस्ट मैच के लिये शहर में कोविड पर कंट्रोल के कारण ही यहां केवल मास्क लगाकर 75 प्रतिशत दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिली, जबकि सीरीज के अन्य मुकाबलों के सेंटर पर वैक्सीनेशन के बिना किसी की भी इंट्री नहीं हो रही है। हालांकि मैच देखने वाले दर्शकों को यदि बुखार हुआ तो फिर उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। यूपीसीए ने मैच के लिये सभी इंतजाम पूरे कर रखे हैं। प्रत्येक इंट्री गेट पर थर्मल स्केनर होगा इसके अलावा हर गैलरी में कोविड डेस्क तथा सेनेटाइजर की भी व्यवस्था होगी।
प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन
यूपीसीए के वेन्यू डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने बताया कि मैच के दौरान प्रत्येक इंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्केनर रहेगा जो प्रत्येक दर्शक का तापमान चेक करेगा, जिसके भी बुखार के लक्षण पाये जायेंगे उन्हेंं बाहर रखा जायेगा। वहीं कोविड डेस्क और सेनेटाइजर भी रखा जायेगा। दर्शकों को मैच देखने के लिये मास्क लगाकर इंट्री करनी होगी। इसके अलावा पुलिस विभाग जिन सामग्री को अंदर आने से रोकने की जानकारी देगा उसका भी सख्ती से पालन कराया जायेगा।
पवेलियन में दवा का छिड़काव
कोरोना और जीका संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और यूपीसीए इस बार काफी सर्तक है। स्टेडियम में इस समय आखिरी दौर के कार्य चल रहे हंै वहीं ब्राडकास्टिंग टीम भी कल तक आकर अपना काम शुरू कर देगी। ऐसी स्थिति में स्टेडियम की दीर्घाओं में आज से ही दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। वहीं पूरे स्टेडियम को सेनेटाइज करने का काम 22 नवम्बर से शुरू होगा। नगर निगम की तरफ से आए कर्मियों ने सबसे पहले प्लेयर्स पवेलियन से शुरुआत की क्योंकि इसी में खिलाडिय़ओँ का ड्रेसिंग रूम तथा वीवीआईपी मेहमान बैठेंगे। इसके बाद उन्होंने एक-एक करके प्रत्येक दीर्घा व उनके रास्तों में दवा का छिड़काव किया। यूपीसीए के वेन्यू डायरेक्टर डा.संजय कपूर ने बताया कि स्टेडियम में पब्लिक 25 नवम्बर से आना शुरू होगी उसके पहले हम सभी जगह को अच्छे से सेनेटाइज करा देेंगे जिससे किसी भी प्रकार की बीमारी यहां पनपने न पाए।
आज शहर पहुंचेंगी दोनों टीमें
ग्रीनपार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए सोमवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीम कोलकाता से स्पाइस जेड के विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के पदाधिकारियों के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सख्त बायो-बबल के बीच दोपहर 2:15 बजे शहर पहुंचेगी। जिसके बाद खिलाडिय़ों को एयरपोर्ट से सैनिटाइज बस में बैठकार टीम होटल तक पहुंचाया जाएगा। पुलिस प्रशासन की फ्लीड एयरपोर्ट से लेकर होटल तक खिलाडिय़ों को चार स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
25 नवंबर से ग्रीनपार्क में होने वाले टेस्ट के लिए क्वारंटाइन समय व्यतीत कर रहे भारतीय टीम के 11 क्रिकेटरों ने टीम होटल में मनपसंद चैनल देखकर दिन व्यतीत किया। दिन की शुरुआत होटल के 17 वें तल पर बने कमरों में जिम व योग करके करने वाले खिलाडिय़ों को सलाद, सूप व जूस बायो-बबल घेरे में रहने वाले स्टाफ ने पहुंचाया। ज्यादातर भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने सूप और नारियल पानी की मांग की। खिलाडिय़ों ने आपसी संवाद के लिए फोन का सहारा लिया। ज्यादातर खिलाडिय़ों ने स्पोट्र्स चैनल के साथ न्यूज चैनल देखकर दिन व्यतीत किया।
-