सिलेबस में बदलाव नहीं, न लें तनाव
- इस बार भी यूपी बोर्ड के स्टूडेंट पुरानी किताबों से ही पढ़ाई करें स्टूडेंट
- सीबीएसई में कुछ कक्षाओं में किताबें अभी नहीं आईं, परेशान हो रहे स्टूडेंट्स KANPUR: सिलेबस में बदलाव नहीं हुआ है स्टूडेंट्स पुरानी किताबों से पढ़ाई कर सकते हैं। यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल का कहना है, कि किताबों को लेकर छात्र बिल्कुल तनाव न लें। पिछले साल की जो किताबें बाजार में मौजूद हैं, उनसे पढ़ाई करें। अगर किसी तरह की समस्या आती है तो संबंधित शिक्षक को बता दें। चाचा नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.अन्वेश सिंह ने कहा जब पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं है तो छात्रों के लिए पुरानी किताबें ही मददगार होंगी। सीबीएसई बोर्ड में कुछ किताबें नहीं आईदिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर की प्रिंसिपल पुनीता कपूर ने बताया कि सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों में कुछ क्लासेस की किताबें अभी नहीं आई हैं। इसलिए उन क्लासेस के छात्र पुरानी किताबों से पढ़ रहे हैं। सभी छात्रों को पुरानी किताबों से पढ़ने के लिए कहा गया है।
यूपी बोर्ड के सभी छात्र पुरानी किताबों से पढ़ें। वह बिल्कुल परेशान न हों, न ही किसी तरह का तनाव लें। मदद के लिए सभी टीचर तैयार हैं। - डॉ.गिरीश मिश्रा, अध्यक्ष, यूपी प्रधानाचार्य परिषद फैक्ट फाइल- यूपी बोर्ड में ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले कुल छात्रों की संख्या : 191325
- संसाधनों के साथ पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या : 101727 - संसाधनों का अभाव होने के चलते जो छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे : 89598 - सीबीएसई बोर्ड में ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले कुल छात्रों की संख्या : 90000 पढ़ाई करने वाले टोटल स्टूडेंट्स : 72000 ऑनलाइन पढ़ाई न कर पाने वाले स्टूडेंट: 18000