निमसेट में नीतिश 'सिटी टॉपर'
- सिटी से तैयारी करने वाली नोएडा की आकृति की आई 15वीं रैंक
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व संस्थानों में निमसेट से एमसीए में एडमिशन KANPUR: निमसेट के रिजल्ट थर्सडे की देर शाम घोषित किए गए हैं। ऑल इंडिया 55वीं रैंक लाकर बड़ा चौराहा के पास रहने वाले नीतिश वर्मा सिटी टॉपर का तमगा हासिल करने में कामयाब हुए हैं। बता दें कि देश भर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों में एनआईटी एमसीए कॉमन इंट्रेस टेस्ट (निमसेट)पास करने के बाद एडमिशन मिलता है। कानपुर से की तैयारीनोएडा की आकृति उपाध्याय की 15वीं, भोपाल के अमन कुमार की 45वीं, झारखंड के मयंक कुमार सिंह की 54वीं और सूरत के हर्ष कावडि़या की 58वीं रैंक आई है। इन सभी ने कानपुर से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से स्टडी की है.अधिकतर मेधावियों नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी त्रिची से एमसीए करना चाहते हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने का सपना है। इस वर्ष निमसेट का आयोजन एनआईटी रायपुर ने कराया। एंट्रेंस एग्जाम 22 अक्टूबर को हुआ था। इसमें देश भर से 25 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पहली बार निमसेट का ऑनलाइन आयोजन किया गया। रीज¨नग, मैथमेटिक्स, अंग्रेजी, कंप्यूटर के प्रश्न आए। एग्जाम की घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं के पास बधाई संदेश आने शुरू हो गए। को¨चग संस्थानों में मिठाईयां वितरित की गईं।
मेधावियों की लिस्ट मेधावियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरह से शहर की को¨चग संस्थानों से तैयारी की स्टूडेंट ऑल इंडिया रैंक आकृति उपाध्याय 15 अमन कुमार 45 मयंक सिंह 54 नीतिश वर्मा 55 हर्ष कावडि़या 58 पूजा यादव 60मुदित जैन 70
उत्तम कुमार शर्मा 105 रित्विक राज 118 शिखर गुप्ता 122 महिपाल सिंह पटेल 141 सौरभ मिश्रा 145 मीनाक्षी सावरकर 182 समर्थ गुप्ता 190 रोहित विशाल 196