मंगलपुर थाने में पथराव करने के मामले में पुलिस ने इटावा के चकरनगर में तैनात सिपाही संतोष गिहार समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में दो मुकदमे किए गए हैं पहला मुकदमा पीडि़त परिवार की तरफ से किया गया है जिसमें मारपीट अश्लीलता हत्या का प्रयास लूट बलवा की धारा लगाई गई है. वहीं दूसरा मुकदमा घायल दारोगा डोरीलाल की तरफ से किया गया है. जिसमें हत्या का प्रयास सेवन क्रिमिनल ला एक्ट बलवा पथराव समेत अन्य धारा लगाई गई.


कानपुर (ब्यूरो) एएसपी राजेश पांडेय ने थाने पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। घटना में तीन आरोपितों की तलाश चल रही वहीं 30 से 35 अज्ञात नामजद हैं। उनकी भी पहचान कर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.मंगलपुर पुलिस ने कंजरडेरा के संतोष गिहार, सूरज, अजय, वीनू, विकास, गोलू, आनंद, विक्रम व मुनीष को गिरफ्तार किया है.सिपाही संतोष दोनों ही मुकदमों में नामजद है जबकि बाकी के नाम अज्ञात में थे जो प्रकाश में लाए गए हैं.पुलिस की तीन टीमों ने कंजरडेरा, झींझक व आसपास दबिश दी पर कई आरोपी घर छोडक़र फरार हैं.सीसीटीवी व मोबाइल से रिकार्ड किए गए वीडियो के आधार पर भी पथराव में शामिल रहे आरेापियों की पहचान की जा रही है। एएसपी राजेश पांडेय शनिवार दोपहर थाने पहुंचे और पूरी जानकारी ली। उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.पुलिस सौरभ, कौदन व प्रेम उर्फ साजन की तलाश कर रही है।यह हुई थी घटना
मंगलपुर को एक अधिवक्ता की बेटियां शुक्रवार शाम को छत पर मौजूद थीं। कंजरडेरा के तीन आरोपी सौरभ, कौदन व प्रेम ने शर्ट उतारकर अश्लील इशारे किए। इसकी शिकायत थाने में की गई तो रात में दारोगा डोरीलाल सिपाही संग जांच को कंजरडेरा गए थे। वहां पर पूछताछ कर रहे थे कि वहीं का रहने वाला सिपाही संतोष आ गया, वह दारोगा से अभद्रता करने लगा तो उसे पकडक़र थाने ले जाया गया। इधर पुलिस वाले कुछ समझते कि पीछे से उसके मोहल्ले से युवक, महिलाएंच्बच्चे आ गए और थाने पर पथराव कर दिया। इससे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। बचने को सभी कार्यालय के अंदर भागे। पत्थर लगने से महिला दारोगा नेहा के माथे पर चोट आ गई, दारोगा डोरीलाल के हाथ में व हेड कांस्टेबल राजेश के पैर में चोट लगी थी।सिपाही के निलंबन की भेजी जाएगी रिपोर्टअब यहां से सिपाही के निलंबन की रिपोर्ट इटावा भेजी जाएगी। उस पर दर्ज दो मुकदमों की जानकारी सहित पूरी रिपोर्ट तैयारी हो रही है जो इटावा एसएसपी के पास पहुंचते ही उस पर कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive