अगले साल से रात में भर सकेंगे उड़ान
कानपुर(ब्यूरो)। चकेरी एयरपोर्ट से जल्द ही कानपुराइट्स रात को भी उड़ान भर सकेंगे। एयरफोर्स मुख्यालय ने एयरफोर्स एयरफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण (एमएएएफआई) के तहत एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग और अन्य सुविधाओं का काम शुरू किया है। इसे मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। फिर कानपुर एयरपोर्ट पर भी नाइट लैंडिंग आसानी से की जा सकेगी। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के काम के प्रगति को लेकर गुरुवार को एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक की गई। जिसमें एयरफोर्स के गु्रप कैप्टन आकाश गुप्ता ने समिति को यह जानकारी दी। बैठक में यह भी बताया गया कि टर्मिनल का 85 परसेंट काम हो पूरा चुका है। नवंबर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। समिति ने दो महीनों में न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
टैक्सी लिंक का काम 35 परसेंट
गुरुवार को एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी (एएसी) ने बैठक के बाद न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का फील्ड विजिट भी किया। बैठक की अध्यक्षता सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सत्यदेव पचौरी, राजकुमार लोहिया, संजय झुनझुनवाला, सुधीन्द्र जैन की अगुवाई में किया गया। मीटिंग में सुझाव के लिए समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य व दैनिक जागरण के संपादकीय निदेशक महेंद्र मोहन गुप्ता को भी बुलाया गया था। बैठक में कहा गया कि रनवे और टैक्सी लिंक का काम 35 परसेंट पूरा हो चुका है। नवंबर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
नई लिंक रोड 60 परसेंट काम
वहीं, प्रयागराज हाईवे से न्यू टर्मिनल बिल्डिंग तक 2.7 किलोमीटर लिंक रोड का काम भी 60 परसेंट पूरा हो गया है। पीडब्ल्यूडी की और से कहा गया कि 15 दिसंबर तक इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। नए हवाईअड्डा भवन की सुगम और समय पर यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, कमिश्नर ने पांच से दस एक्सप्रेस एयरपोर्ट ई-बसें (इलेक्ट्रिक बसें) तैनात करने का सुझाव दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से लिखित अनुरोध मिलने के बाद रूट तय किया जाएगा। कमिश्नर ने डीएम और एयरपोर्ट डायरेक्टर को सभी एयरलाइंस ऑपरेटर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग करने के लिए कहा है। जिससे उनकी जरूरतों और नए टर्मिनल से अलग-अलग सिटी के लिए अधिक से अधिक उड़ानें संचालित करने की योजना को पूरा किया जा सके।
दो एरो ब्रिज बनेंगे
टीम ने इसके बाद साइट का दौरा कर कार्य की प्रगति देखी। यहां एयरपोर्ट के अफसरों को कई सुझाव दिए गए। नए टर्मिनल भवन में दो एरो ब्रिज के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। टर्मिनल के दूसरे छोर पर एक और रनवे टैक्सी लिंक के लिए प्रस्ताव भेजेें जिससे यह स्टैंडबाय लिंक के रूप में कार्य कर सके। इससे निश्चित समय पर अधिक उड़ानें उतर सकें। बैठक में कमिश्नर डॉ। राजशेखर, एयरपोर्ट डायरेक्टर, अपर नगर आयुक्त, अपर सचिव केडीए, पीडब्ल्यूडी, राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी समेत आदि मौजूद रहे।