रात का सफर, खतरे की डगर
कानपुर (ब्यूरो) शहर की मुख्य रोड फजलगंज से विजय नगर, गंगा बैराज से बिठूर, भौंती से महाराजपुर, किदवई नगर से टाटमिल चौराहा, रावतपुर से बिल्हौर तक और कई बार जीटी रोड पर सड़क किनारे रात को ट्रक, बस और डंफर को खड़ा कर दिया जाता है, जो हादसे का कारण बनते हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए न तो ट्रैफिक पुलिस आगे आती है और ना ही प्रशासन के अधिकारी। हां इतना जरूर है, जब कोई हादसा होता है, तो अधिकरियों की नींद जरूर टूट जाती है और फॉर्मेलिटी करने के लिए अभियान चलाया जाता है।
वादे भी हुए हवा हवाई
वर्ष 2021 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आदेश दिया था कि नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की जिम्मेदारी है कि हाईवे किनारे खड़ी बेतरतीब गाडिय़ों को हटाया जाए। इसके बाद एनएचएआई ने टीम गठित कर कुछ दिनों तक मुहिम चलाई, लेकिन अब सच्चाई यह है कि टीम कहीं भी धरातल पर नहीं आती है। जिसका खामियाजा आम पब्लिक को झेलना पड़ता है।
इन इन जगहों पर खड़े रहते है वाहन
-फजलगंज से विजयनगर चौराहे के बीच
-किदवई नगर से बाइपास चौराहा तक
- भौंती से लेकर महाराजपुर तक
- विजय नगर से पनकी रोड पर
- गंगा बैराज से बिठूर रोड पर
- रावतपुर से बिल्हौर रोड पर
- नौबस्ता से हमीरपुर रोड
- जाजमऊ से उन्नाव तक
- 23 अगस्त 2022 की देर रात कोपरगंज के पास रोड किनारे खड़ी डीसीएम से कार टकराई, दो की मौत
- 1 अक्टूबर 2022 की देर रात अहिरवां फ्लाई ओवर पर खड़े लोडर और ट्रक में टक्कर, सात की मौत
- 19 अगस्त 2022 संचेडी में खड़े ट्रक में घुसी बस, 18 लोगों की मौत
- 27 सिंतबर 2022 नवीन नगर फल मंडी के सामने डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई ट्रक, चार की मौत
- 06 अक्टूबर 2022 को नौबस्ता में ऑटो डंपर में घुसा, पांच घायल
- 8 मार्च 2022 सी कर्ब पर गलत दिशा से आ रही टेंपो खड़े डीसीएम में घुसी, चार की मौत
ऐसे लग सकता है लगाम
- फुटपाथ से कंडम वाहनों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराएं
- सड़कों के किनारे सफेद रंग की पट्टी बनी हो जिससे रास्ते का अंदाजा लगे
- अंधेरे को दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए।
- पुलिसकर्मी को नाइट चेकिंग कर बेलगाम वाहनों पर शिकंजा कसना चाहिए।
-वाहनों पर रेडियम पट्टी या रिफ्लेक्टर लगा हो। जिससे अंधरे में आसानी से दिख सकें
- पुलिसकर्मियों को इसके प्रति वाहन चालकों और लोगों को अवेयर करना चाहिए।