कल्याणपुर थानाक्षेत्र के बारा सिरोही सीएचसी से चोरी गई नवजात बच्ची को पुलिस ने कानपुर देहात के राजपुर थानाक्षेत्र के गांव गुबार से बरामद कर लिया है.बच्ची को गांव में रहने वाली एक निसंतान महिला ने चुराया था. पुलिस अब जांच कर रही है कि आखिर वह महिला अस्पताल तक कैसे पहुंची और इस पूरे घटनाक्रम के पीछे क्या कोई और भी शामिल है.


कानपुर (ब्यूरो) सचेंडी के छीतेपुर गांव निवासी महेश कुमार के परिवार में पत्नी सुषमा व दो बेटियां हैं। गुरुवार की सुबह गर्भवती सुषमा को प्रसव पीड़ा के चलते परिजन एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में सुषमा ने तीसरी बच्ची को जन्म दिया। जच्चा बच्चा को बारा सिरोही सीएचसी में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अस्पताल में मौजूद एक महिला नवजात बच्ची को उठाकर लापता हो गई। बच्ची को चुराकर ले जाती महिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जानकारी में जुटी हुई थी।जात को लेकर लौटनेनव की जानकारी


मीडिया में प्रसारित खबरों को देखकर शनिवार की सुबह एसओ राजपुर देव नारायण द्विवेदी के पास एक अज्ञात ग्रामीण ने फोन किया। उसने बताया कि उसके गांव गुबार में रहने वाले आलोक यादव की पत्नी पूजा शुक्रवार दोपहर एक नवजात को लेकर लौटी है। सूचना पर पुलिस गुबार गांव पहुंची और आलोक के घर छापा मारा। घर में बच्ची भी बरामद हो गई। इसके बाद राजपुर पुलिस ने कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी में दिखी थी महिला

एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे महिला बच्ची को लेकर पुरानी चुंगी की ओर एक ई रिक्शा पर बैठकर जाते दिखाई पड़ी थी। जांच के बाद सामने आया है कि गुबार निवासी आलोक यादव गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। उसने गुजरात निवासी पूजा से करीब चार साल पहले शादी कर ली थी। छह महीने से पूजा आलोक के गांव गुबार आकर रहने लगी थी। दोनों के कोई बच्चा नहीं है। शायद इसीलिए उसने बच्ची चुराई।पूजा से की जा रही है पूछताछकानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पूजा से पूछताछ की जा रही है। उसके बयानों को जांचा परखा जा रहा है। बच्ची के माता-पिता थाने पहुंचे थे। बच्ची को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया है।

Posted By: Inextlive