यूपी में 6 माह तक नवजात मृत्युदर सबसे ज्यादा
KANPUR : यूपी में पहले 6 महीने में नवजात की मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा कारण 6 महीने की उम्र से पहले शिशु को पानी या अन्य भोजन सामग्री देना होता है। 6 महीने तक शिशु को सिर्फ मां का दूध ही सम्पूर्ण आहार के रूप में देना चाहिए। हर मां को अपने ऊपर यह विश्वास होना चाहिए कि उसका दूध शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए सम्पूर्ण है। यह बात साकेतनगर स्थित मंदाकिनी रायल में आस्था डेंटल केयर एवं ब्रेस्ट फीडिंग सपोर्ट की ओर से आयोजित मातृ एवं परिवार जागरूकता अभियान के दौरान डॉ। आस्था अग्रवाल ने कही। उन्होंने बताया कि मां के दूध में जो फैट होता है, वह बच्चों को अधिक बुद्धिमान बनाता है। समाज में इस बात की जागरूकता फैलाना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन विक्रांत अवस्थी, दिव्या देसवाल ने किया। डॉ। गुंजन पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।