कल्याणपुर में पुलिस को कचरे के ढेर में नवजात का शव मिला है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कल्याणपुर के पनकी रोड चौकी से चंद कदम की दूरी पर सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा हुआ है. आस पास के लोग व सफाई कर्मचारी भी यहीं कूड़ा डालने के लिए आते हैं. रोज की तरह गुरुवार सुबह सफाई कर्मचारी कचरा डालने आया था. इसी दौरान उसकी नजर कचरे के ढेर में कपड़े से लिपटी नवजात बच्ची के शव पर पड़ी. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में मौके पर क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 25 Feb 2022 12:06 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) पनकी रोड चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी कल्याणपुर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के लोगो से बच्ची को लेकर पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। चौकी प्रभारी ने बताया कि सफाई कर्मी ने नवजात का शव कूड़े के ढेर में पड़ा होने की सूचना दी थी। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं नवजात का शव फेकने की घटना पास के एक अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। थर्सडे सुबह 5:00 से 5:20 के बीच साइकिल से आया व्यक्ति कूड़े के ढेर के पास कुछ फेंकता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Posted By: Inextlive