न्यूयॉर्क में आठ हजार वर्ग फुट में फैले एक अपार्टमेंट की कीमत रखी गई है दस करोड़ डॉलर यानी करीब 550 करोड़ रुपये.

ये इस समय न्यूयॉर्क में किसी पेंटहाउस यानी गगनचुबी इमारत के सबसे ऊपरी हिस्से में बने अपार्टमेंट के लिए सबसे ऊंची कीमत बताई जा रही है। अगर इस अपार्टमेंट को इस कीमत पर कोई खरीददार मिल जाता है तो ये पूरे शहर के लिए एक रिकॉर्ड होगा। रियल इस्टेट कंपनी प्रूडेंशियल एलीमेन के एक निदेशक एशली मर्फ़ी ने शुक्रवार को इस अपार्टमेंट की ये कीमत जारी की।

ये अपार्टमेंट 73 मंजिला सिटीस्पायर नाम की गगनचुंबी इमारत का सबसे ऊपरी हिस्सा है जो न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क, कारनेगी हॉल और फिफ्थ अवेन्यू जैसी नामचीन जगहों से ज्यादा दूर नहीं हैं।

बढ़ती कीमतें

शानदार कलाकृतियों से सजे इस अपार्टमेंट में एक गैलरी, एक कांफ्रेंस रूम और स्टाफ के लिए अलग से रहने की जगह भी है। छह बेडरूम और नौ बाथरूम वाले इस तीन मंजिला अपार्टमेंट में अलग से लिफ्ट भी लगी है, ताकि एक से दूसरी मंजिलों पर आना जाना सुविधाजनक हो। लेकिन सबसे कमाल बात है इसकी सबसे ऊपरी मंजिल जहां से पूरा शहर 360 डिग्री के कोण पर मानो तशतरी में सजा नजर आता है।

इस अपार्टमेंट की ये कीमत हाल में उस वक्त तय की गई जब मई में एक व्यक्ति ने पास ही में एक ऐसा अपार्टमेंट 9 करोड़ डॉलर में खरीदा। इससे पहले फरवरी में रूसी अरबपति दिमित्री रिबोलोवलेव ने सेंट्रल पार्क वेस्ट में 8.8 करोड़ डॉलर में पेंटहाउस खरीदा।

सिटीस्पायर पेंटाहाउस की तय की गई रिकॉर्ड कीमत दिखाती है कि न्यूयॉर्क में आलीशान अपार्टमेंट्स की कीमतें बढ़ रही हैं, जिन्हें अकसर विदेशी खरीददार लेते हैं।

सिटीस्पायर के इस आलीशान आशियाने के मालिक न्यूयॉर्क के एक रियल इस्टेट कारोबारी स्टीवन क्लार हैं जिन्होंने लगभग बीस साल पहले ये अपार्टमेंट 45 लाख डॉलर में खरीदा था। इतनी ही रकम उन्होंने इसकी मरम्मत और सजावट खर्च की।

Posted By: Inextlive