जानलेवा पॉल्यूशन के साथ नए साल की शुरुआत
- साल के पहले दिन भी पॉल्यूशन ने जहरीली की हर सांस, पार्टिकुलेटेड मैटर का स्तर 450 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंचा
KANPUR: नए साल के पहले दिन भी कानपुराइट्स की सांसों में घुलने वाला जहर कम नहीं हुआ। बल्कि देश के दूसरे सबसे पॉल्यूटेड सिटी के रूप में खतरनाक पीएम 2.5 का स्तर बढ़ कर 450 माइक्रोग्राम पर पहुंच गया। सीवियर स्टेज के पॉल्यूशन का असर धुंध और कोहरे ने और बढ़ा दिया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में कानपुर देश का दूसरा सबसे पॉल्यूटेड सिटी था। बीते 5 दिनों से लगातार कानपुर में आबोहवा सीवियर स्थिति तक खराब हो चुकी है। इसका असर अस्पतालों में भी दिख रहा है। जहां सांस की परेशानी वाले पेशेंट्स की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा गले में खराश, जुकाम, खंासी, चेस्ट इंफेक्शन वाले पेशेंट्स भी बढ़े हैं। कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी में लगाए गए इनवॉयरमेंटल सेंसर्स भी सिटी की जहरीली हवा की तस्दीक कर रहे है। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिले आंकड़ों में दिन भर सिटी के कई इलाकों की हवा जहरीली मिली।
सिटी के प्रमुख इलाकों में पॉल्यूशन का स्टेटस- शाम 6 बजे तक नरौना चौराहा-500 भैरोघाट चौराहा-442 ग्रीनपार्क चौराहा-427 आईआईटी गेट तिराहा-420 मैनावती मार्ग- 415 मोतीझील-415 रावतपुर तिराहा-388गुमटी जीटी रोड-385
- सभी आंकड़े पीएम2.5 के जिसका मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।