- न्यू ईयर पार्टी के लिए शहर पहुंची ड्रग्स की बड़ी खेप

-नेपाल से लाया गया चरस का कंसाइनमेंट, 3 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में चरस

-4 तस्करों के कब्जे से 11 किलो से ज्यादा चरस बरामद, बच्चों को बनाया सप्लाई के लिए मोहरा

KANPUR : कोरोना काल में घरों में कैद रहे कानपुराइट्स ने न्यू पार्टी पर जमकर धमाल करने की तैयारी की है। वहीं नशे के सौदागरों ने यूथ को ड्रग्स की डोज से सराबोर करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए नेपाल पर अन्य जगहों से चरस गांजा और दूसरे नशे की बड़ी खेप कानपुर पहुंच चुकी है। जिसे पार्टी प्वाइंट तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने भी ड्रग्स माफियाओं के प्लान को फेल करने का प्लान तैयार किया है। ट्यूजडे को पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। चरस की सप्लाई के लिए बच्चों को टारगेट किया गया था। पुलिस ने 2 बच्चों को भी पकड़ा है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।

डिलीवरी से पहले दबोचा

एसपी साउथ दीपक भूकर की टीम और नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह की टीम ने बेकनगंज निवासी आमिर अहमद को अरेस्ट कर उसके कब्जे से 10 किलो चरस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आमिर नौबस्ता बाई पास किनारे सर्विस रोड पर किसी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसकी तलाशी में चरस बरामद हुई। पूछताछ में आमिर ने बताया कि वह नेपाल बार्डर से चरस लाता है और शहर में सप्लाई करता है।

ढाबे से पकड़ा था गिरोह

मंडे को पुलिस ने कानपुर देहात के सिकंदरा स्थित एक ढाबे पर छापा मारकर बिहार के मोतिहारी निवासी ड्रग्स तस्कर खुर्शीद सिद्दीकी और पूर्वी चंपारण निवासी सलीम अंसारी को मोतिहारी की दो महिलाओं सोनी खातून, गुडि़या खातून और शिवराजपुर निवासी सुरेशचंद्र, मंगलपुर (कानपुर देहात) निवासी जितेंद्र और चौबेपुर के ड्रग्स सप्लायर शैलेंद्र की पत्नी सुशीला के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 30 किलो चरस बरामद की गई है। पूछताछ की गई तो पता लगा कि खुर्शीद व सलीम की तरह नेपाल से आधा दर्जन तस्कर चरस की खेप लेकर निकल चुके हैं।

- नेपाली ड्रग्स माफिया के दर्जनों एजेंट नशे की खेप लेकर यूपी में घुस चुके हैं

- पूरा माल पूर्वी चंपारण निवासी असलम और आस नारायण भेज रहा है।

-मंडे को दो महिलाओं सहित 6 तस्कर किए गए थे गिरफ्तार

-30 किलो चरस पुलिस ने इनके पास से बरामद की थी

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि न्यू ईयर की पार्टी में नशा सप्लाई करने वालों को पार्टी में खुफिया तलाशेगी। कई सौदागर पुलिस के राडार पर हैं। अगर पार्टी में नशे की सप्लाई होगी तो बेचने वालों की धरपकड़ होगी।

न्यू ईयर पर नशे की सप्लाई न हो। इसके लिए इंतजाम कर लिया गया है। सभी थानों की पुलिस के साथ खुफिया भी अलर्ट रहेगी।

-डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी/ एसएसपी कानपुर

-ट्यूजडे को नौबस्ता में आमिर अहमद 10 किलो चरस के साथ अरेस्ट

-रेलबाजार पुलिस ने अनवरगंज निवासी एजाज को 230 ग्राम चरस के साथ पकड़ा

-सचेंडी पुलिस ने रूरा निवासी करन को 310 ग्राम चरस के साथ पकड़ा

- अकबरपुर निवासी रोहित उर्फ तेंदुआ को 360 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया

छह और तस्करों की तलाश

एसटीएफ के डिप्टी एसपी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि नए साल पर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों को कानपुर, आगरा व आसपास के जिलों में भेजे जाने की जानकारी मिली है। सर्विलांस की मदद से गिरोह के अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। कानपुर देहात में एसटीएफ ने 30 किलो चरस के साथ बिहार के तस्करों को अरेस्ट किया था। इन तस्करों के मोबाइल नंबर की डिटेल निकलवाई तो आमिर की जानकारी हुई। दरअसल, एसटीएफ की रेड के पहले आमिर कानपुर देहात से चरस की खेप लेकर निकल चुका था। पुलिस को अभी छह और तस्करों की तलाश है, जो नेपाली ड्रग्स माफिया के एजेंट के तौर पर चरस लेकर यूपी में दाखिल हो चुके हैं। पूरा माल पूर्वी चंपारण (बिहार) निवासी असलम और आस नारायण भेज रहा है।

बच्चा के कुछ साथी राडार पर

काकादेव के ड्रग्स माफिया सुशील उर्फ बच्चा व उसके भाई बऊवा के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारकर डेढ़ करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद किए थे। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में सुशील व उसके भाई ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक सुशील के जेल जाने के बाद उसके कुछ और साथी भी ड्रग्स के इस खेल में लगे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

2 थानों को िमली सफलता

रेलबाजार पुलिस ने अनवरगंज निवासी मोहम्मद एजाज को अरेस्ट किया है। तलाशी में उसके पास से 230 ग्राम चरस मिली है। पुलिस के मुताबिक एजाज चरस की खुली बिक्री करता है। वह पहले भी जेल जा चुका है। वहीं सचेंडी पुलिस ने रूरा निवासी करन और अकबरपुर निवासी रोहित उर्फ तेंदुआ को गिरफ्तार किया है। रोहित के पास से 310 ग्राम और करन के पास से 360 ग्राम चरस बरामद की है।

न्यू ईयर की पार्टियां राडार पर

Posted By: Inextlive