न्यू विकास नगर बस अड्डा की इसी महीने मिलेगी सौगात
कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक सिग्नेचर सिटी के पास आधुनिक सुविधाओं से लैस न्यू विकास नगर डिपो बनाया गया है। बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने के बाद रोडवेज को हैंड ओवर भी हो गया है। देर है तो बिल्डिंग में बिजली कनेक्शन होने की। जिसके लिए भी रोडवेज की तरफ से केस्को को पत्र भेजा जा चुका है। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह न्यू विकास नगर बस स्टेशन बिल्डिंग में बिजली का कनेक्शन हो जाएगा।
लाखों कानपुराइट्स को मिलेगी राहत
न्यू विकास नगर बस स्टेशन से रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने से लाखों कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी। नवाबगंज, कल्याणपुर, पुराना कानपुर, स्वरूप नगर, विकास नगर, अंबेडकरपुरम, आईआईटी नानकारी समेत आदि इलाकों में लाखों लोग रहते है। जिनको वर्तमान में लखनऊ, दिल्ली, बहराइच समेत अन्य रूट की बसों को पकडऩे के लिए झकरकटी बस अड्डे जाना पड़ता है। न्यू विकास नगर बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू होने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को लखनऊ, दिल्ली, बहराइच समेत विभिन्न रूटों की बसों में सफर करने के लिए झकरकटी बस अड्डे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
200 से अधिक बसों का होगा संचालन
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक न्यू विकास नगर बस स्टेशन से डेली लगभग 200 बसों का आवागमन होगा। डिपो से विकास नगर से लखनऊ के लिए वाया गंगाबैराज होकर बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं कानपुराइट्स को दिल्ली, बहराइच, फर्रुखाबाद समेत अन्य रूटों की बसों भी मिलेंगी। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक न्यू विकास नगर बस स्टेशन से लखनऊ, दिल्ली समेत अन्य रूटों की बसों का संचालन होने से झकरकटी बस अड्डे से 30 परसेंट से अधिक पैसेंजर लोड कम होगा।
विकास नगर डिपो में 30 एसी जनरथ बसें है। वर्तमान में इन बसों का संचालन झकरकटी बस अड्डे से लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी व दिल्ली समेत अन्य रूटों में होती है। झकरकटी बस अड्डे से लखनऊ व दिल्ली के लिए संचालित होने वाली एसी जनरथ बसों में 10 एसी बसों का संचालन न्यू विकास नगर स्टेशन से किया जाएगा।