कानपुर होकर चलेगी मऊ-आनंद विहार नई ट्रेन
-14 फरवरी को रेलमंत्री पीयूष गोयल करेंगे रवाना, हजारों पैसेंजर्स को मिलेगी राहत
KANPUR। मऊ-आनंद विहार के बीच चलाई जाने वाली नई सुपरफास्ट ट्रेन वाया कानपुर चलेगी। जिसका शुभारंभ 14 फरवरी को रेलमंत्री पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन आनंद विहार से व दो दिन मऊ से चलेगी। ट्रेन में चार कोच सेकेंड स्लीपर 'जनरल', 7 कोच स्लीपर, थर्ड एसी के 6 कोच, सेकेंड एसी के दो कोच लगाए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इनॉग्रेशन के दिन ट्रेन शाम 5:10 बजे मऊ से रवाना होगी। जो कानपुर में देर रात 1:45 बजे पहुंचेगी। आनंद विहार यह ट्रेन सुबह 7:15 बजे पहुंचेगी। 19 से नियमित टाइम टेबल परट्रेन नंबर 05139 मऊ से 19 फरवरी से सप्ताह में दो दिन ट्यूजडे व फ्राइडे को रात 8:50 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी। जो औंरिहार, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ होकर कानपुर में सुबह 6:10 बजे कानपुर पहुंचेगी। 5 मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना होगी। जो वहां सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05140 आनंद विहार से 20 फरवरी से सप्ताह में दो दिन वेडनेसड व सैटरडे को शाम 4:45 बजे रवाना होगी। जो कानपुर में रात 9:40 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट के बाद यह मऊ के लिए रवाना होगी। जो वहां सुबह 6:20 बजे पहुंचेगी।