एचबीटीयू में नए टेक्निकल कोर्स जुड़ेंगे
- फैकल्टी और गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति होगी
- स्टूडेंट्स अपने मनपसंद सब्जेक्ट को भी चुन सकेंगे KANPUR: नए सेशन से एचबीटीयू में कई नए कोर्स जोड़े जाएंगे। इसके लिए एक कमेटी बना दी गई है। इसमें डीन और हर डिपार्टमेंट के एचओडी को जोड़ा गया है.जो न्यू एजुकेशन पॉलिसी की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए अपनी रिपोर्ट एचबीटीयू प्रशासन को सौपेंगी। इन सब्जेक्ट के नए कोर्स - एमएससी - हयूमिनिटीज - इकोनॉमिक्स - ि1लट्रेचर दूसरी यूनिवर्सिटीज के कोर्स देखेंगे यह कमेटी दूसरी यूनिवर्सिटीज और टेक्निकल इंस्टीट्यूट के कोर्स का प्रारूप देखकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। फर्स्ट फेज में एमएससी, मानविकी, अर्थशास्त्र, लिट्रेचर और अन्य अन्य सब्जेक्ट्स को शामिल किया जा सकता है। इनकी फैकल्टी और गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति होगी। इससे पहले यूनिवर्सिटी के पास जितने संसाधन है, उनका उपयोग किया जाएगा। कोर्स और सब्जेक्ट बदले का ऑप्शननई शिक्षा नीति में स्टूडेंट्स के पास कोर्स और सब्जेक्ट को बदलने का ऑप्शन रखा गया है। वह अपने मनपसंद सब्जेक्ट को भी चुन सकते हैं। वाइस चांसलर प्रो। एनबी सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति को लागू किया जाना है। उसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूनिवर्सिटी में नए कोर्स आएंगे। टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के विशेषज्ञों संग बातचीत चल रही है।
20 फरवरी को वेबिनार
डीन ऑफ एकेडमिक प्रो। सुनील कुमार समिति के चेयरमैन हैं। उन्होंने बताया कि बीटेक में अंग्रेजी, लिट्रेचर और अन्य सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है। उनको अपग्रेड किया जा सकता है। अभी प्रारंभिक अवस्था है, लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 20 फरवरी को टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के अधिकारियों संग वेबिनार किया जा रहा है।