डेली चलेगी कामाख्या-आनंद विहार, देहरादून के लिए नई ट्रेन
- पैसेंजर की डिमांड को देखते कामाख्या एक्सप्रेस के फेर बढ़ाए गए, सूबेदारगंज से देहरादून के बीच ट्रेन एक फरवरी से
KANPUR। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद लोगों को भरोसा बढ़ा है। जिससे ट्रेनों में भी पैसेंजर्स की संख्या बढ़ने लगी है। रेलवे अब ट्रेनों का संचालन भी सामान्य कर रहा है। पैसेंजर की डिमांड को देखते हुए रेलवे ने कामाख्या से आनंद विहार चलने वाली ट्रेन को वीक में चार दिन की बजाए डेली कर दी है। ट्रेन नंबर 02549 कामाख्या-आंनद विहार फर्स्ट फरवरी से 31 मार्च तक डेली चलेगी। ट्रेन नंबर 02550 आंनद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 3 फरवरी से 2 मार्च तक डेली चलेगी। सूबेदारगंज-देहरादून स्पेशलपीआरओ अमित मालवीय के मुताबिक, सूबेदारगंज से देहरादून के बीच सप्ताह में तीन दिन एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 04113 सूबेदारगंज से 1 फरवरी से मंडे, वेडनेसडे और फ्राइडे को रात 9 बजे रवाना होगी। जो कानपुर में रात 11:15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अलीगढ़, चंदौसी, धामपुर, लक्सर के रास्ते देहरादून में दूसरे दिन दोपहर 1:15 बजे पहुंचाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04114 देहरादून से 4 फरवरी से मंडे, थर्सडे व सैटरडे को दोपहर 1:25 बजे चलेगी। जो कानपुर सेंट्रल पर रात 3:05 बजे पहुंचेगी। प्रयागराज सूबेदारगंज में यह ट्रेन सुबह 6 बजे पहुंचाएगी।